Oscar 2023: ऑस्कर में बतौर प्रेजेंटर सूची में दीपिका पादुकोण का नाम आने पर विवेक अग्निहोत्री ने दी प्रतिक्रिया, बोले- 'अच्छे दिन'

By अंजली चौहान | Updated: March 3, 2023 15:07 IST2023-03-03T15:02:17+5:302023-03-03T15:07:43+5:30

गौरतलब है कि ऑस्कर अकैडमी द्वारा समारोह के लिए पुरस्कार देने वालों की पहली सूची में दीपिका पादुकोण के अलावा सैमुअल एल जैक्सन, एमिली ब्लंट, ड्वेन जॉनसन, माइकल बी जॉर्डन समेत कई हस्तियों के नाम शामिल हैं।

Oscar 2023 Vivek Agnihotri reacts to Deepika Padukone's name appearing in the list of presenters at Oscars says Achhe Din | Oscar 2023: ऑस्कर में बतौर प्रेजेंटर सूची में दीपिका पादुकोण का नाम आने पर विवेक अग्निहोत्री ने दी प्रतिक्रिया, बोले- 'अच्छे दिन'

photo credit: twitter

Highlights ऑस्कर के अकैडमी अवॉर्ड्स में प्रेजेंटर के रूप में दीपिका आएंगी नजर दीपिका की इस अपलब्धि पर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर कहा 'अच्छे दिन'दीपिका पादुकोण के साथ सूची में कई और सेलिब्रिटी के नाम

मुंबई: बॉलीवुड की 'मस्तानी' गर्ल दीपिका पादुकोण लॉस एंजिल्स के डॉली थिएटर में आयोजित होने वाले 95वें अकैडमी अवॉर्ड्स में बतौर प्रेजेंटर की भूमिका निभाने वाली हैं। दीपिका ने खुद इसके बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैन्स के साथ इस खुशी को साझा किया है।

इस खबर के सामने आने के बाद से फैन्स और बॉलीवुड के कई सितारे दीपिका पादुकोण को बधाई दे रहे हैं। इस बीच 'द कश्मीरी फाइल्स' के निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भारतीय सिनेमा का दुनियाभर में नाम होने पर खुशी जताते हुए इसे 'अच्छे दिन' करार दिया। 

फिल्म निर्माता विवेक ने ट्वीट करते हुए लिखा, "#TheKashmirFiles के साथ यूएसए में यात्रा करने और अमेरिकियों की जबरदस्त प्रतिक्रिया के दौरान मैंने कहा था कि अब हर कोई भारत में अपनी उपस्थिति को बढ़ाना चाहता है। भारत अब दुनिया का सबसे आकर्षक, सुरक्षित और बढ़ता हुआ बाजार है...यह भारतीय सिनेमा का साल है...#अच्छे दिन

इससे पहले भी विवेक अग्निहोत्री कई मौकों पर दीपिका की खिंचाई कर चुके हैं। फिल्म पठान में उनके बेशर्म रंग गाने को लेकर उठे विवाद में भी विवके अग्निहोत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने उस समय कहा था कि चेतावनी... बॉलीवुड के खिलाफ वीडियो, अगर आप सेक्युलर हैं तो इसे न देखें। इससे पहले दीपिका की फिल्म छापाक के समय जब वह जेएनयू गई थी तो जमकर बवाल मचा था। उस वक्त विवेक अग्निहोत्री ने एक्ट्रेस की जमकर आलोचना की थी।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि "@FoxStudiosIndia पर एक अंदरूनी सूत्र से कॉल आया। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि उन्हें #DeepikaWithTukdeTukdeGang के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। वे पूछ रहे हैं कि अगर फिल्म पैसे खो देती है, तो कौन जवाबदेह होगा? Coz #DeepikaPadukone को उसकी पेशेवर फीस, निर्माता की फीस, और कई समर्थन मिले हैं। मुझे बताया गया है कि #DeepikaPadukone को यह सुझाव दिया गया था कि #DeepikaPadukone को फोटो सेशन के लिए #निर्भया के माता-पिता के पास जाकर खड़े होना चाहिए। लेकिन आखिरी समय में उसने अपनी योजना बदल दी क्योंकि # निर्भया ट्रेंड नहीं कर रहा था जबकि #JNU था. मेरे प्यारे दोस्तों, यह ऐसे ही चलता है।”

दीपिका के अलावा इन लोगों का नाम शामिल

गौरतलब है कि ऑस्कर अकैडमी द्वारा समारोह के लिए पुरस्कार देने वालों की पहली सूची में दीपिका पादुकोण के अलावा सैमुअल एल जैक्सन, एमिली ब्लंट, ड्वेन जॉनसन, माइकल बी जॉर्डन, जेनिफर कोनेली, रिज अहमद, ग्लेन क्लोज और मेलिसा मैक्कार्थी नाम भी शामिल हैं। इसमें कुच 16 हस्तियों को शामिल किया गया है। 

इस साल ऑस्कर के लिए भारत के तीन नामांकन 

बता दें कि 'आरआरआर' फिल्म के गाने नाटु-नाटु को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया, जबकि शौनक सेन की जबकि शौनक सेन की 'ऑल दैट ब्रीथ्स' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म के लिए नॉमिनेट किया गया है। गुनीत मोंगा की 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट के लिए नॉमिनेट किया गया है।

Web Title: Oscar 2023 Vivek Agnihotri reacts to Deepika Padukone's name appearing in the list of presenters at Oscars says Achhe Din

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे