एक्ट्रेस और सांसद नुसरत जहां ने कोलकाता के बिजनेसमैन से शादी कर ली है। निखल से 19 जून को नुसरत ने शादी की है। अब एक्ट्रेस ने फिर से शादी है लेकिन क्रिश्चियन रीति रिवाज से।
सांसद नुसरत जहां की इस शादी की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन फोटो में नुसरत काफी प्यारी लग रही हैं। नुसरत और निखिल की शादी तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में हुई। सामने आई फोटो में नुसरत निखिल के साथ रोमांटिक पोज देते हुए नजर आईं।
खास बात ये है कि इस शादी में केपल परिवार के लोग ही शामिल हुए हैं और बेहद प्राइवेट डेस्टिनेशन वेडिंग रही। नुसरत जहां की क्लोज फ्रेंड और टीएमसी की युवा सांसद मिमि चक्रवर्ती भी शादी में नजर आईं। 19 जून को पूरे पारंपरिक रीति-रिवाज से कपल ने शादी की। नुसरत जल्द इंडिया लौटकर एक शानदार रिसेप्शन भी देंगी।