फिल्मों में अपनी इमेज बनाने के लिए एक्टर और एक्ट्रेस को कई तरह की कुर्बानी करनी पड़ती है। कई बार न चाहते हुए भी उन्हें कुछ ऐसा करना पड़ता है जो उनके घर वालों को पसंद नहीं होता। हाल ही में एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने अपनी स्टारडम तक पहुंचने की कहानी बताई। अपनी पहचान बनाने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की जिसकी कहानी उन्होंने शेयर की।
नुसरत भरूचा ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में अपनी स्ट्रगल लाइफ से जुड़ी की कई सारी बातों का जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने फिल्म 'सोनू की टीटू की स्वीटी' का एक गाना 'छोटे-छोटे पेग मार' को लेकर एक दिलचस्प बात बताई। रेड कलर की ड्रेस में नुसरत ने इस गाने से काफी लोगों को अपना दीवाना बनाया था। इस गाने में वह बेहद हॉट नजर आईं थी।
यही वजह थी कि उन्होंने इस गाने के बारे में घर में किसी को नहीं बताया था। एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने घर में इस गाने के बारे में नहीं बताया था। मुझे डर था कि पता नहीं घरवाले मेरे बारे में क्या सोचेंगे। सॉन्ग रिलीज़ होने के बाद भी इसकी जानकारी मैंने किसी को नहीं दी। लेकिन एक दिन में बाहर से घर आई तो देखा टीवी पर मम्मी-पापा यही गाना देख रहे थे।'
उन्होंने आगे कहा, 'इसके बाद मैं बचकर वहां से निकलने लगी, तभी पाप धीरे से मेरे पास आए और उन्होंने पूछा, 'क्या तुमने ब्रा पहनी हुई है? मैं बहुत ज़ोर से हंसी मैंने मन में सोचा नहीं ये ब्रालेट है। इसके बाद मैं वहां से बचकर निकल गई। फिल्म 'आकाश वाणी' के लिए उन्होंने खूब मेहनत की थी लेकिन बावजूद इसके वो फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई।