अब तक कई फिल्में करणी सेना के गुस्से का सामना कर चुकी है. इस लिस्ट में अब अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'पृथ्वीराज' का नाम भी शामिल हो गया है. हाल में करणी सेना ने इस फिल्म की शूटिंग को रोक दिया. खबरों की मानें तो शनिवार 14 मार्च को जयपुर के गांव जमवा रामगढ़ में 'पृथ्वीराज' की शूटिंग की जा रही थी.
इस दौरान करणी सेना के कुछ सदस्य सेट पर आए और उन्होंने शूटिंग बंद कराने की कोशिश की. सेट पर फिल्मकार चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने उन्हें समझाने की काफी कोशिश की. उसके बाद भी ये लोग फिल्म की स्क्रप्टि पढ़ने की मांग करते रहे. करणी सेना का मानना है कि फिल्म में पृथ्वीराज के किरदार को एक लवर के तौर पर दिखाया जाएगा जो कि राजपूतों की शान के खिलाफ है.
इसलिए करणी सेना फिल्म की स्क्रप्टि को पढ़ कर उसमें अपने हिसाब से बदलाव करवाना चाहती है. जिस समय करणी सेना ने सेट पर हंगामा मचाया उस समय अक्षय कुमार सेट पर नहीं थे.
बता दें कि करणी सेना इससे पहले 'पद्मावत' और 'मणिकर्णिका' जैसी फिल्मों का विरोध कर चुकी है. 'पद्मावत' के सेट पर तो काफी तोड़फोड़ की गई थी. इस दौरान संजय लीला भंसाली के सिर पर चोट भी लगी थी.