फिल्म 'बाटला हाउस' का गाना 'ओ साकी साकी' हाल ही में रिलीज हुआ है। 'ओ साकी साकी' रिक्रीएट गाने में एक्ट्रेस नोरा फतेही ने डांस किया है। जिसके कारण वो सुर्खियों मे बनी हुई हैं। नोरा फतेही के इस रिक्रीएट गाने को फैंस काफी पसंद कर रहे है मगर दूसरी तरफ एक्ट्रेस कोएना मित्रा को ये रिक्रीएट गाना कुछ खास पसंद नहीं आया है।
बता दें ओ साकी साकी गाने के पहले वर्जन में कोएना मित्रा ने अपनी अदाओं का जादू चलाया था। मगर उन्हें नोरा फतेही का ये दूसरा वर्जन पसंद नहीं आया। जिसे लेकर उन्होंने ट्वीट भी किया। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अब नोरा फतेही ने कोएना मित्रा के आपत्ती जताने पर कहा, 'हर किसी को एक तरह का म्यूजिक पसंद नहीं आता। मैंन दिलबर गाने के साथ एक बेंचमार्क बनाया है और अब मुझे उससे भी बेहतर करना है। उसके बाद दर्शकों के ऊपर है कि वो मेरे काम को पसंद करते हैं या नहीं।'
'ओ साकी साकी' गाना जैसे ही सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ कोएना मित्रा गाने पर आपत्ती जताने से पीछे नहीं हटी। उन्होंने रिक्रीएट वर्जन पर आपत्ती जताते हुए कहा की 'फिल्म 'मुसाफिर' से मेरा गाना 'ओ साकी साकी' को रिक्रीएट करा गया है इस गाने में सुनिधि, सुखविंदर और विशाल शेखर का कॉम्बिनेशन जबरदस्त था। मुझे नया वर्जन बिल्कुल भी पसंद नही आया, यह बेकार है। उन्होंने बताया की इस गाने ने कई ब्लॉकबस्टर गानों की छुट्टी कर दी थी। कोएना मित्रा ने ये भी कहा कि नोरा से ही अब उन्हें कमाल की हैं।