अनुष्का शेट्टी और आर माधवन स्टारर मचअवेटेड फिल्म निशब्दम आज रिलीज हो गई है। निशब्दम आज अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का फैंस को काफी लंबे वक्त से इंतजार था। ऐसे में पहले थियेटर रिलीज की राह तक रही फिल्म को मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। मेकर्स ने गांधी जयंती के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर ही दिया है।
फिल्म रिलीज को बाद सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। इस कारण से फिल्म ट्विटर पर ट्रेंड हो रही है। फिल्म को देखने के बाद कुछ दर्शकों को जहां ये फिल्म बेहद अच्छी लगी तो कुछ लोगों से फिल्म की कमियां देखने को मिली हैं।
ऐसे में अनुष्का शेट्टी और आर माधवन स्टारर फिल्म को दर्शकों से मिक्सड रिस्पॉन्स मिला है। ये एक सस्पेंस थ्रिलर ड्रामा फिल्म है। जिसे देखने के बाद कुछ लोगों ने ट्विटर कर कहा है कि ये फिल्म सस्पेंस और थ्रिल पैदा करने में कामयाब रही हैं। तो कुछ लोग कह रहे हैं कि फिल्म का सस्पेंस काफी बोरिंग हैं और कहानी थका देने वाली और प्रिडिक्टेबल है।