सिंगर नेहा कक्कड़ अपनी गै्रंड वेडिंग में दुल्हन के रूप में बड़ी सुंदर लग रही थीं. उनकी शादी की खूब चर्चा भी हुई, लेकिन उन्हें अपने आउटफिट्स की वजह से ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ा. नेहा का लुक अनुष्का शर्मा और प्रियंका चोपड़ा के ब्राइडल लुक से मिलता-जुलता था.
इसलिए सब उनके आउटफिट को नकल बताने पर तुले हुए थे, लेकिन ट्रोलिंग के बाद नेहा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए साफ किया कि उन्होंने अपनी गुरु द्वारा वेडिंग में जो आउटफिट पहना था वो मशहूर डिजाइनर सब्यसाची ने गिफ्ट किया था. इंस्टाग्राम पर अब मिसेज सिंह नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम बदल लिया है. अब उन्होंने अपने नाम के साथ मिसेज सिंह भी जोड़ दिया है.
इससे पहले शादी के बाद सोनम कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक ने अपने नाम के साथ पति का सिर्फ सरनेम जोड़ा था. मगर, नेहा का अंदाज जुदा है. अब वह खुद को मिसेज सिंह कहलवाना पसंद करती हैं. नेहा ने अपना बायो भी बदला है. बायो में उन्होंने लाल रंग के दिल की इमोजी के साथ लिखा है, ''सौभाग्यशाली... अपने सपने को जी रही हूं.''