नेहा कक्कड़ 'दिल बेचारा' देखकर हुईं भावुक, कहा- सुशांत सिंह राजपूत को मिलना चाहिए नेशनल अवॉर्ड
By मनाली रस्तोगी | Updated: July 25, 2020 12:26 IST2020-07-25T12:09:21+5:302020-07-25T12:26:04+5:30
सिंगर नेहा कक्कर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्मी 'दिल बेचारा' काफी भावुक हो गईं। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि दिवंगत अभिनेता को बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए।

नेहा कक्कड़ 'दिल बेचारा' देखकर हुईं भावुक, कहा- सुशांत सिंह राजपूत को मिलना चाहिए नेशनल अवॉर्ड
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्मी 'दिल बेचारा' रिलीज हो चुकी है। फैंस के साथ कई सेलेब्स भी उनकी फिल्म देखकर काफी भावुक हो गए हैं। अब इस लिस्ट में मशहूर सिंगर नेहा कक्कर का नाम भी जुड़ गया है। दरअसल, नेहा ने भी दिवंगत अभिनेता की फिल्म को देखा। ऐसे में दिल बेचारा को देखने के बाद वो काफी इमोशनल हो गईं।
इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया पोस्ट
वहीं, नेहा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म 'दिल बेचारा' को लेकर कहा, 'मैंने फिल्म को पिछली रात देखा। रोने के अलावा मैं और कुछ नहीं कर पा रही थी। अब मुझे लगता है कि मैं इसके लिए कुछ लिखने को तैयार हूं। दिल बेचारा सबसे खूबसूरत फिल्मों में से एक है। सुशांत को बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए। इस साल मुकेश छाबड़ा को बेस्ट डायरेक्टर और संजना सांघी को भी अवॉर्ड मिलना चाहिए। हम सुशांत के लिए इतना तो कर ही सकते हैं।'
दिल बेचारा को लेकर इमोशनल हुए सेलेब्स
‘Dil Bechara' is out now! Watch it and spread love & positivity!
— Swara Bhasker (@ReallySwara) July 24, 2020
Remember this is about Sushant! Not about people and their vendetta.
Sending Love and wishes and may his soul find peace. #SushanthSinghRajput#DilBecharapic.twitter.com/LA9E2TYRHs
बता दें, नेहा कक्कर के अलावा और भी कई स्टार्स ने दिल बेचारा को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किए थे। यही नहीं, अंकिता लोखंडे, सारा अली खान, स्वरा भास्कर, तापसी पन्नू और चेतन भगत ने फैंस से अपील की थी कि वो सुशांत की आखिरी मूवी जरूर देखें। बता दें, 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को अपने मुंबई के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट के अपने फ्लैट में कथित तौर पर पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया था।
