रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की भले कोई भी फिल्म अब तक साथ में पर्दे पर ना आई हो लेकिन दोनों को फैंस साथ में जमकर पसंद करते हैं। बॉलीवुड के फेमस कपल्स में से एक इनको माना डाता है। हाल ही में खबर आई थी कि रणबीर और आलिया इस साल शादी कर सकते हैं। लेकिन अब खबरों की मानें तो रणबीर और आलिया के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। लेकिन दोनों के अलग होने की अफवाहों के बीच आलिया ने एक खास काम किया है।
इन दिनों कोरोना वायरस को प्रकोप हर तरफ देखने को मिल रहा है। ऐसे में सारे जिम और योगा क्लासेज बंद हैं। ऐसे में घर पर ही ऋषि कपूर अपनी सेहत का ध्यान रख रहे हैं, इसका एक खास वीडियो भी हाल ही में नीतू सिंह ने शेयर किया है।ऋषि के इस वीडियो पर रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड ने ऐसा कमेंट कर दिया जो वायरल हो रहा है।
ऋषि कपूर के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर उनकी पत्नी नीतू कपूर ने शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि ऋषि कुर्सी पर बैठकर योगा करते नजर आ रहे हैं। नीतू ने वीडियो साझा कर लिखा- वर्चुअल योगा कर रहे हैं। घर पर रहें और स्वस्थ रहें।
इस कमेंट के साथ ही आलिया सोशल मीडिया पर छा गई हैं। दरअसल कई दिनों से खबरें आ रही थीं कि आलिया और रणबीर का ब्रेकअप हो गया है, ऐसे में आलिया ने ऋषि के वीडियो पर कमेंट करके बता दिया है कि उनके और रणबीर के बीच सब कुछ ठीक हैं। खबर है कि दोनों जल्द शादी करने वाले हैं।