तनिष्ठा चटर्जी ने अपने निर्देशन करियर की शुरूवात 'रोम रोम में' से की है जो कि , नवाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा अभिनीत है और 3 से 12 अक्टूबर के बीच बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में इसका विश्व प्रीमियर होगा। फिल्म का आधिकारिक चयन एशियाई सिनेमा के सेक्शन में किया गया है । इस सेक्शन में इस वर्ष के एशियाई सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ फ़िल्मों को शामिल किया जाता है और ये सेक्शन बहुत ही प्रतिष्ठित सेक्शन है और बुसान फिल्म फेस्टिवल एशिया के सबसे महत्वपूर्ण फिल्म समारोहों में से एक है।
बुसान प्रीमियर के बारे में बोलते हुए, तनिष्ठा कहती हैं, "नवाज़ और मेरे पास कुछ साल पहले बुसान में 'देख इंडियन सर्कस' थी । उस फिल्म ने हम दोनों को राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाया। पिछले कुछ वर्षों में मैंने एक अभिनेत्री के रूप में बुसान में कई फ़िल्में की हैं, लेकिन हर बार कुछ न कुछ आ गया और मैं इसे अटेंड नहीं कर पायी । इसलिए, यह एक विशेष पल है जहां मैं अपनी पहली फिल्म का विश्व प्रीमियर एक फेस्टिवल में कर रहीं हूं, जिसमें में हमेशा से जाना चाहती थी । मुझे कोरियाई सिनेमा पसंद है, मुझे कोरियाई खाना बहुत पसंद है और मैं वास्तव में बुसान में अपनी फिल्म के प्रीमियर के लिए बहोत उत्सुक हूं। ”
अपनी फिल्म के बारे में थोड़ा सा बताते हुए वह कहती हैं, “जब मैं और नवाज़ 'लाऑन की शूटिंग कर रहे थे तभी मैंने और नवाज़ ने एक साथ कुछ करने का सोचा। जिस तरीके का सिनेमा वो और में देखना पसंद करते हैं। और ऐसे ही ' रोम रोम में' का विचार मेरे मन मे आया । तब रवि वालिया एक निर्माता के रूप में आए और इरोस की रिधिमा लुल्ला को यह फिल्म का विचार पसंद आया। और हमने फिल्म बनाई। आज हम सभी रोमांचित हैं कि हम बुसान में अपनी फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर कर रहे हैं ”
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी कहते हैं, “यह निश्चित रूप से हमारे लिए खुशी की बात है कि हमारी फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर प्रतिष्ठित बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किया जाना है। हमने फिल्म की शूटिंग खूबसूरत रोम में की और उसका अनुभव बहोत ही मजेदार और अद्भुत था। ”
निर्माता रवि वालिया कहते हैं, "तनिष्ठा बहोत ही बेहतरीन अभिनेत्री हैं और मुझे हमेशा से लगता था कि वह एक दिन बहुत ही अच्छी निर्देशक बनेंगी। और उन्होंने मेरे फैसले को सही साबित किया है। मुझे खुशी है कि 'रोम रोम में' का बुसान में प्रीमियर हो रहा है। यह दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित फिल्म समारोह है "
'रोम रोम मे' एक साइकॉलजीकल फिल्म है। यह एक नारीवादी फिल्म है जिसकी लीड भूमिका एक पुरुष ने निभायी है जिन्होंने ये फिल्म देखी है उनका कहना है कि , "फिल्म पुरुष दृष्टिकोण को तोड़ देती है और उसके भीतर कुछ बदल देती है।"
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तनिष्ठा चटर्जी के अलावा फिल्म के कलाकारों में वेलेंटीना कोर्टी, ईशा तलवार, फ्रांसेस्को अपोलोनी, उरबानो बार्बेरिनी, पामेला विल्लोरसी, एंड्रिया स्कार्डुज़ियो शामिल हैं।
फिल्म की साउंड डिजाइनिंग चार बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बिस्वदीप चटर्जी ने की है और संगीत अलोकानंद दासगुप्ता ने दिया है। सिनेमटोग्राफी सुनीता राडिया की हैं। फिल्म के इटैलियन क्रू में कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर गेनवरा पोलवरेली और कास्टिंग डायरेक्टर क्रिस्टीना पुकिनेली शामिल हैं। और फिल्म राइजिंग स्टार एंटरटेनमेंट और इरोस इंटल के रवि वालिया द्वारा निर्मित है।
फिल्म अंग्रेजी, हिंदी और इटालियन में है।