कबीर दूहान सिंह इन दिनों राजस्थान के मंडवा में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, तमन्ना भाटिया और राजपाल यादव के साथ एक हेरिटेज रिसॉर्ट में अपनी आगामी फिल्म बोले चुड़ियां की शूटिंग कर रहे हैं। इस दौरान सेट से उनके अपने कोस्टार के साथ मस्ती करती हुई कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं।
दरअसल, कबीर दुहान सिंह और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की सेट की मस्ती उनके फैंस को खूब पसंद आ रही है। अपने को एक्टर्स के बारे में बात करते हुए नवादुद्दीन कहते हैं कि सभी कलाकार काफी सर्पोटिव हैं और सेट पर पारिवारिक माहौल बना रहता है। लगभग डेढ महीने के इस शेड्यूल का 50 प्रतिशत शूट पूरा हो चुका है।
बात करें बोले चूडियां फिल्म की तो वह फिल्म में नकारात्मक भूमिका में हैं और तमन्ना भाटिया के भाई का किरदार निभा रहे हैं। कबीर का किरदार फिल्म में अपनी फैमिली से बहुत प्यार करता है। मॉडलिंग की दुनिया से फिल्मों में रखा कदम रखने वाले कबीर दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं।
फिल्मी दुनिया में बतौर कलाकार दस्तक देने वाले कबीर बॉलीवुड से अपने कॅरियर की शुुरुआत करने के बजाय साउथ की फिल्मों से की। फिलहाल साउथ की फिल्मों के बाद अब बॉलीवुड में धमाल मचाने को तैयार हैं। बोले चूडियां के अलावा वह सुदीप की फिल्म पहलवान को लेकर भी चर्चा में हैं।