Navratri 2019: दुर्गा पूजा में इस खास अंदाज में दिखीं रानी मुखर्जी और काजोल, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी आए नजर
By ज्ञानेश चौहान | Updated: October 7, 2019 16:58 IST2019-10-07T16:33:56+5:302019-10-07T16:58:51+5:30
Bollywood Navratri Celebration 2019: फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी और उनके कजन शरबनी मुखर्जी ने दुर्गा पूजा का आयोजन किया, जिसमें विशाल पंडाल के साथ ही दुर्गा मां की सुंदर प्रतिमा भी सजाई गई।

Navratri 2019: दुर्गा पूजा में इस खास अंदाज में दिखीं रानी मुखर्जी और काजोल, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी आए नजर
नवरात्रि के इस पावन पर्व पर मां दुर्गा की उपासना के लिए देशभर में भक्तों की भीड़ लगी हुई है। इसी बीच सैलेब्स भी मां दुर्गा की पूजा (Durga Puja) के लिए पीछे नहीं हट रहे हैं। दुर्गा अष्टमी पर कई सेलेब्स की फोटोज वायरल हो रही हैं जिसमें उनका ट्रेडिशनल ड्रेसेस में शानदर लुक नजर आया। इन्हीं में से कुछ चुनिंदा सैलेब्स की तस्वीरें हम आपको इस आर्टिकल में दिखाने जा रहे हैं।
फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी और उनके कजन शरबनी मुखर्जी ने दुर्गा पूजा का आयोजन किया, जिसमें विशाल पंडाल के साथ ही दुर्गा मां की सुंदर प्रतिमा भी सजाई गई। इस खास मौके पर फिल्म निर्माता के परिवार के साथ काजोल, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, रानी मुखर्जी और कई सितारे भी नजर थे। दुर्गा पूजा (Durga Puja 2019) की कई फोटो और वीडियो ने सोशल मीडिया पर सबका खूब ध्यान खींच रही है।