प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग आयुष्मान खुराना ने 'Time 100' लिस्ट में बनाई जगह, दीपिका पादुकोण ने तारीफ में लिखा नोट

By अमित कुमार | Updated: September 23, 2020 10:58 IST2020-09-23T10:58:26+5:302020-09-23T10:58:26+5:30

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में आयुष्मान का नाम शामिल किया गया है।

Narendra Modi Ayushmann Khurrana are the Indians on the TIME 100 most influential people of 2020 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग आयुष्मान खुराना ने 'Time 100' लिस्ट में बनाई जगह, दीपिका पादुकोण ने तारीफ में लिखा नोट

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlights टाइम 100 की सबसे प्रभावशाली लोगों की 2020 की सूची में आयुष्मान खुराना का नाम शामिल हैं। आयुष्‍मान के इस पोस्‍ट पर फैंस भी लगातार उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना पिछले कुछ समय से लगातार ब्लाकबस्टर फिल्में देते रहे हैं। आयुष्मान खुराना ने एक और सफलता अपने नाम कर ली है। हिट फिल्मों में काम करने वाले आयुष्मान को दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में जगह दी गई है। टाइम 100 की सबसे प्रभावशाली लोगों की 2020 की सूची में आयुष्मान खुराना का नाम शामिल हैं। 

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा आयुष्मान खुराना ही एक भारतीय नाम है, जिनको इस लिस्ट में जगह दी गई है। आयुष्‍मान खुराना ने इस सम्मान से बेहद खुश हैं। उन्होंने टाइम मैग्‍जीन के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शाम‍िल होने के बाद इंस्‍टाग्राम पर अपनी खुशी जाहिर की है। आयुष्‍मान के इस पोस्‍ट पर फैंस भी लगातार उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। 

दीपिका पादुकोण ने भी जताई खुशी

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी आयुष्मान की इस कामयाबी पर खुशी जाहिर की है। दीपिका ने आयुष्मान के लिए एक स्पेश नोट लिखा है। दीपिका ने लिखा है, मुझे आयुष्मान खुराना उनकी डेब्यू फिल्म 'विकी डोनर' के वक्त से याद हैं। वह बेशक इससे पहले से कई अलग तरीकों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं लेकिन हम और आप उनके बारे में आज इसलिए बात कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने कई यादगार फिल्मों में अपने आइकॉनिक किरदारों से जो प्रभाव छोड़ा है। 

Web Title: Narendra Modi Ayushmann Khurrana are the Indians on the TIME 100 most influential people of 2020

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे