सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केसः यश राज फिल्मस ने अनुबंध की प्रतियां पुलिस को सौंपी

By भाषा | Published: June 20, 2020 07:29 PM2020-06-20T19:29:38+5:302020-06-20T19:30:30+5:30

गत रविवार को राजपूत का शव उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में लटकता हुआ मिला था। पुलिस ने कहा था कि मौके से उन्हें कोई सुसाइट नोट नहीं मिला। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि 18 जून को पुलिस ने वाईआरएफ को एक पत्र भेजकर अनुबंध का ब्योरा मांगा था।

Mumbai Sushant Singh Rajput case Yash Raj Films handed over copies contract police | सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केसः यश राज फिल्मस ने अनुबंध की प्रतियां पुलिस को सौंपी

अभिनेता ने वाईआरएफ के साथ अपना अनुबंध समाप्त कर लिया था और उसे भी इस बैनर के साथ काम करने से मना किया था। (file photo)

Highlightsजांच अधिकारी को वाईआरएफ की ओर से अनुबंध की प्रति प्राप्त हुई है, जिस पर सुशांत राजपूत ने हस्ताक्षर किए थे।करीबी मित्र अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा शामिल हैं।उपायुक्त ने कहा, '' उनके द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के आधार पर पुलिस तथ्यों की जांच कर रही है।''

मुंबईः यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने शनिवार को भविष्य में आने वाली फिल्मों से संबंधित अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के हस्ताक्षर वाले अनुबंध की प्रतियां मुंबई पुलिस को सौंपी।

गत रविवार को राजपूत का शव उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में लटकता हुआ मिला था। पुलिस ने कहा था कि मौके से उन्हें कोई सुसाइट नोट नहीं मिला। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि 18 जून को पुलिस ने वाईआरएफ को एक पत्र भेजकर अनुबंध का ब्योरा मांगा था।

जोन-9 के पुलिस उपायुक्त अभिषेक त्रिमुखे ने कहा, '' इसके मुताबिक, जांच अधिकारी को वाईआरएफ की ओर से अनुबंध की प्रति प्राप्त हुई है, जिस पर सुशांत राजपूत ने हस्ताक्षर किए थे।'' उन्होंने बताया कि पुलिस ने अब तक 15 लोगों के बयान दर्ज किए हैं, जिसमें अभिनेता के परिवार के सदस्य, उनके कर्मचारी, करीबी मित्र अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा शामिल हैं।

उपायुक्त ने कहा, '' उनके द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के आधार पर पुलिस तथ्यों की जांच कर रही है।'' पुलिस ने कहा था कि चक्रवर्ती ने जांचकर्ताओं को बताया था कि अभिनेता ने वाईआरएफ के साथ अपना अनुबंध समाप्त कर लिया था और उसे भी इस बैनर के साथ काम करने से मना किया था।

सुशांत राजपूत ने यश राज फिल्मस के बैनर तले बनी फिल्म ''शुद्ध देसी रोमांस'' (2013) और ''डिटेक्टिव ब्योमेकेश बक्शी'' (2015) में अभिनय किया था। इस बैनर के साथ राजपूत की तीसरी फिल्म ''पानी'' आने की संभावना थी लेकिन वाईआरएफ ने कथित तौर पर इससे हाथ पीछे खींच लिए। 

Web Title: Mumbai Sushant Singh Rajput case Yash Raj Films handed over copies contract police

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे