बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अब इस दुनिया में नहीं है। उन्हें गुजरे हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है। मगर इसके बावजूद फैंस और तमाम सेलेब्स इस सदमे से उभर नहीं पा रहे हैं। सभी के लिए सुशांत के निधन को स्वीकार कर पाना काफी मुश्किल है। वहीं, सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) 24 जुलाई को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है।
भावुक हुए मुकेश
इस फिल्म के जरिए कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। वहीं, मुकेश भी सुशांत के ना होने से बेहद दुखी हैं। इसी क्रम में उन्होंने दिवंगत अभिनेता को याद करते हुए एक इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने सुशांत को असली हीरो बताया। उन्होंने अपनी वीडियो में कहा, 'अगर मैं एक शब्द में सुशांत को बताऊ तो वो हीरो है। असली हीरो। हम लोग अक्सर सेट पर फिल्मों की बाते किया करते थे।'
मुकेश को आई सुशांत की याद
View this post on Instagramउसके बारे में था में बात करना बड़ा मुश्किल होता है ❤️ क्योंकि वो है साथ में ❤️
A post shared by Mukesh Chhabra CSA (@castingchhabra) on
मुकेश ने आगे कहा, 'नई-पुरानी हर तरह की फिल्मों के बारे में हम बात करते थे। फिल्म में उसके करैक्टर का नाम मैनी है, जोकि रजनीकांत सर का बड़ा फैन है। मजेदार बात तो ये है कि वो एक्शन में तो रजनीकांत है, लेकिन ऑन-कट शाहरुख खान। एक बार हम जमशेदपुर की सड़क पर शूट कर रहे थे। हमारे बारे पास बहुत टाइम था। ऐसे में हमने स्पीकर मंगाए और ओम शांति ओम का गाना लगाया। शाहरुख खान सर का गाना और सुशांत सिंह राजपूत ने सड़क के बीचो-बीच अपना मैजिक दिखाना शुरू किया।' उन्होंने कहा, 'अब उसके बारे में था में बात करना बहुत मुश्किल लगता है। क्योंकि वो है साथ में।'