अमिताभ बच्चन की पढ़ाई को लेकर सीएम शिवराज चौहान कह गए कुछ ऐसा, कांग्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

By पल्लवी कुमारी | Updated: June 10, 2018 03:37 IST2018-06-10T03:37:32+5:302018-06-10T03:37:32+5:30

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बच्चों को प्रोत्साहित करते वक्त अमिताभ बच्चन के बारे में कुछ ऐसा बोल गए कि लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं।

MP CM shivraj singh chouhan tongue slips call amitabh bachchan degree not was good | अमिताभ बच्चन की पढ़ाई को लेकर सीएम शिवराज चौहान कह गए कुछ ऐसा, कांग्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

अमिताभ बच्चन की पढ़ाई को लेकर सीएम शिवराज चौहान कह गए कुछ ऐसा, कांग्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

मुंबई, 10 जून: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बच्चों को प्रोत्साहित करते वक्त अमिताभ बच्चन के बारे में कुछ ऐसा बोल गए कि लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। शिवराज ने कहा अमिताभ बच्चन के पास कोई खास डिग्री नहीं है लेकिन फिर भी वह सफल हैं। कांग्रेस ने शिवराज सिंह के इस बयान की आलोचना की है। कांग्रेस ने कहा- ये भोपाल के दमाद की बेइज्जती है।

एक करियर काउन्सलिंग प्रोग्राम में 12वीं क्लास में 70 फीसदी से कम नंबर पाने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए पहले तो शिवराज ने कालिदास, नोबल पुरस्कार विजेता रवीन्द्रनाथ टैगोर का उदारहण दिया। इसके बाद उन्होंने कहा, 'आप सभी ने बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का नाम सुना होगा, जिन्होंने कौन बनेगा करोड़पति शो को होस्ट किया था। उनके पास कोई भी अच्छी फॉर्मल डिग्री नहीं है। उन्हें एक बार आवाज की वजह से आकाशवाणी से निकाल दिया गया था, लेकिन आज देखिए, आवाज ही उनकी पहचान है। अगर आप अपने जोश को बनाए रखेंगे और इन जैसी हस्तियों के जीवन से सबक लेंगे तो फिर आपको कभी भी अच्छे नंबरों की जरूरत नहीं पड़ेगी।' 

योगी आदित्यनाथ ने संजय दत्त से मांगा 2019 के लिए समर्थन, सीएम आवास में बुलाकर की आवभगत

जैसे ही शिवराज सिंह चौहान का ये बयान आया कांग्रेस ने उनपर टिप्पणी कर दी। कांग्रेस ने कहा ये तो अमिताभ बच्चन की बेइज्जती हुई। उन्होंने यह भी कहा कि भोपाल के दामाद की बेइज्जती  की गई है। गौरतलब है कि अमिताभ की पत्नी जया बच्चन भोपाल की ही रहने वाली हैं।

कांग्रेस नेता अजय सिहं ने कहा, यह भोपाल के दामाद की बेइज्जती है। मैं समझ नहीं पाता हूं कि मुख्यमंत्री इस तरह की बयानबाजी क्यों करते हैं। जब अमिताभ बच्चन ने बतौर प्रफेशनल काम करना शुरू कर दिया था, उस वक्त शिवराज चौहान बच्चे रहे होंगे।' बता दें कि अमिताभ बच्चन ने शेरवुड कॉलेज तथा दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से पढ़ाई की है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: MP CM shivraj singh chouhan tongue slips call amitabh bachchan degree not was good

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे