मौनी रॉय लॉकडाउन के चलते यूएई की राजधानी अबु धाबी में फंसी हुई हैं. वह मार्च में अपने एक मैगजीन के फोटोशूट के सिलसिले मंे वहां गई थी. कुछ दिन बाद ही इंटरनेशनल फ्लाइट्स बंद हो गई और मौनी अटक गई.
अब वह देश वापस लौटना चाहती हैं.मौनी ने बताया, ''मैं चार दिन के कपड़ों के साथ यहां फंसी हुई हूं. मैगजीन के फोटोशूट के बाद, मैंने दो हफ्तों के लिए अबु धाबी में ही रुकने का फैसला किया था, क्योंकि मेरा अगला प्रोजेक्ट 15 अप्रैल से शुरू होने वाला था.
मुझे नहीं पता था कि देखते ही देखते पूरी दुनिया बंद हो जाएगी.'' एक रिपोर्ट के अनुसार, मौनी रॉय वहां अपनी बचपन की दोस्त के साथ रह रही हैं. मौनी का परिवार कूच बिहार में है, जिनसे मौनी रोज बात करती हैं. मौनी अब ऊब गई हैं और जल्द से जल्द घर लौटना चाहती हैं.