'नागिन' बनकर घर-घर में पहचान बनाने के बाद फिल्मों में आईं मौनी रॉय मानों गायब हो गई हैं. लंबे समय बाद उनके बारे में फैंस को उत्साहित करती एक खबर आई है. पता चला है कि मौनी इस होली पर धमाल मचाने वाली हैं, वह भी अपने वीडियो से.
जी हां, टीवी सीरियलों, फिल्मों के बाद अब मौनी म्यूजिक वीडियो में भी नजर आने वाली हैं. उनका एक म्यूजिक वीडियो होली पर आने वाला है. इसमें मीका सिंह और अभिनव सिंह अपनी आवाज दे रहे हैं. हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी में मौनी ने कुछ वीडियो और फोटो शेयर किए हैं, जो कि इसकी शूटिंग के हैं.
इस गाने में मौनी के साथ 'सोनू के टीटू की स्वीटी' फेम सनी सिंह और 'फुकरे' फेम वरुण शर्मा नजर आएंगे. इसे कोरियोग्राफर-फिल्ममेकर रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है. गाना अभी रिलीज नहीं हुआ है, लेकिन कलाकारों द्वारा शेयर किए गए फोटो देखकर लगता है कि यह गाना होली पर धमाल मचाने वाला है.