गोल्ड डिगर कहे जाने पर मोनाली ठाकुर ने ट्रोलर्स को लगाई लताड़, कहा- पति से ज्यादा करती हूं कमाई
By मनाली रस्तोगी | Updated: July 11, 2020 19:46 IST2020-07-11T19:46:26+5:302020-07-11T19:46:26+5:30
मशहूर बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) ने गोल्ड डिगर कहे जाने पर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि वो अपने पति से ज्यादा कमाई करती हैं।

मोनाली ठाकुर ने ट्रोलर्स को जमकर लताड़ा (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
अपनी सुरीली आवाज से सबको मोहित कर लेने वालीं मशहूर सिंगर मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) एक बार फिर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उन्होंने हाल ही में खुलासा किया था कि वो तीन साल पहले ही शादी कर चुकी हैं। उन्होंने स्विट्जरलैंड बेस्ड रेस्टोरेंट मालिक माइक रिचर (Maik Richter) से शादी रचाई है। ऐसे में ट्रोलर्स ने उन्हें गोल्ड डिगर कहा था। इसी क्रम में सिंगर ने भी ट्रोलर्स को जमकर लताड़ा।
सिंपल तरीके से हुई थी मोनाली की शादी
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए मोनाली ने लिखा, 'तीन साल से अधिक समय पहले इन दो क्रेजी लोगों ने शादी की थी। शादी का सेलिब्रेशन बहुत सिंपल था। इस दिन हम दोनों ओवर साइज्ड कपड़े पहने थे जिन्हें हमने आखिरी पल में बांद्रा से खरीदा था। हम दोनों स्कूल के उन बच्चों की तरह लग रहे थे जो किसी प्ले में जा रहे हों।' मोनाली ने बताया कि उन्होंने सूट सलवार के साथ स्नीकर्स पहने थे क्योंकि उनके पास समय नहीं था।
मोनाली ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
मोनाली ने आगे लिखा, 'सोशल मीडिया पर कुछ दुखी जीव हैं जिनमें हिम्मत नहीं है और मुझे बोल रहे हैं। मैं बता दूं कि जो मुझे गोल्ड डिगर बोल रहे हैं वो केवल अपनी विफलताओं को दिखा रहे हैं। मैंने इस शख्स से शादी की क्योंकि वो मेरी कामयाबी, ताकत और आजादी का जश्न मना सकते हैं। यह स्वीकार करना आपके लिए मुश्किल होगा लेकिन बता दूं कि ये 'गोल्ड डिगर' अपने कामयाब बिजनेसमैन पति से ज्यादा कमाती है। आप सबको निराश करने के लिए माफी चाहती हूं। यहां कोई ड्रामा नहीं।'
अपनी शादी को लेकर मोनाली ने कही ये बात
बता दें, सिंगर ने कुछ समय पहले अपनी शादी के बारे में बात करते हुए बताया था, 'मेरी शादी की खबर से कई लोगों को हैरानी होगी क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री में मेरे किसी दोस्त को ना हीं इसके बारे में जानकारी थी ना ही शादी में किसी को न्यौता दिया गया था। हम सेरेमनी और इसकी एनाउंसमेंट को टालते रहे और देखते देखते तीन साल बीत गए।' मोनाली ने कहा कि वो जानती हैं कि यह बात जानकर उनके दोस्त, साथी और शुभचिंतक खुश नहीं होंगे।