मुंबई, 21 अप्रैल: मशहूर मॉडल मिलिंद सोमन और उनकी गर्लफ्रेंड अंकिता कंवर से आखिरकार शादी करने जा रहे हैं। हाल ही में दोनों के रिश्ते को लेकर कई तरह के सवाल उठे थे। लेकिन अब दोनों की शादी आज हो जाएगी।
कहा जा रहा है ये दोनों महाराष्ट्र की राजधानी मुबंई से कुछ किलोमीटर दूर बीच के किनारे बसे अलीबाग में शादी की तैयारियां देखी जा रही है। इन दोनों ने अभी तक अपनी शादी की कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन अब तक जो फोटो सामने आईं उससे साफ है कि ये दोनों आज फेरे ले लेंगे।
पिछले दिनों 21 अप्रैल को शादी की अफवाह सच थी या फिर झूठ। दरअसल फोटोग्राफर अंजू केपी के द्वारा इंस्टाग्राम पर अंकिता के हाथों में लगी मेंहदी और पीछे खड़े मिलिंद की फोटो अपलोड की गई है। इतना ही नहीं इन फोटो के साथ वेडिंग और मेंहदी नाम के साथ हैशटैग यूज किया गया है।