कलियों का चमन' फेम मेघना नायडू लगभग एक महीने से लॉकडाउन की वजह से दुबई में फंसी हुई हैं. इस वजह से उनकी शादी भी टल गई है. अब आप जरा सोच में पड़ सकते हैं कि मेघना तो ऑलरेडी शादीशुदा हैं, फिर उनकी शादी का नया माजरा क्या है?
चलिए हम ही बता देते हैं. दरअसल मेघना पुर्तगाली टेनिस प्लेयर लुइस मिगुएल रीस के साथ कुछ साल पहले ही सीक्रेट वेडिंग कर चुकी हैं, लेकिन जल्द ही वह लुइस के साथ ही दोबारा शादी करने वाली थीं. लेकिन अब लॉकडाउन की वजह से उनके सारे प्लॉन पर पानी फिर गया है.
उन्हें यह शादी टालनी पड़ी और उनकी सारी तैयारियां भी धरी की धरी रह गई. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान दुबई में काफी सख्ती है. घर का राशन लाने दुकान पर जाने के लिए भी वहां लाइसेंस लेने की जरूरत पड़ती है.