बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा टॉलीवुड की एक्ट्रेस हैं। मीरा अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में कुछ ऐसा हुआ है कि मीरा चर्चा का विषय बन गई हैं। दरअसल मीरा को सरेआम रेप की धमकी दी गई है। ट्वीट के मुताबिक उनको जूनियर एनटीआर के फैंस ने ये धमकी दी है। इतना ही नहीं फैंस ने ट्विटर पर उन्हें गालियां दी, उनके माता पिता के कोरोना से मर जाने की बात कही और पोर्न स्टार भी कहा गया।
ट्विटर पर जूनियर एनटीआर के फैंस ने इस बात के लिए उन्हें एसिड अटैक और दुष्कर्म की धमकियां दीं। जिसके बाद अभिनेत्री ने FIR दर्ज कराई है। मीरा ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है।
मीरा चोपड़ा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है, 'मुझे आपके राज्य से गैंगरेप, एसिड अटैक, दुष्कर्म, साइबर बुलिंग की धमकियां मिली हैं। हैदराबाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है, इस मामले की अच्छी तरह जांच व महिलाओं की सुरक्षा की उम्मीद करती हूं।'
दरअसल हाल में मीरा ने ट्विटर फैंस के लिए सवाल जवाब का सेशन आयोजित किया था। इसी दौरान एक फैन ने ने उन्हें अभिनेता जूनियर एनटीआर को लेकर सवाल पूछ लिया। मीरा बोलीं कि वह जूनियर एनटीआर को नहीं जानती हैं।
इस पर फैन भड़क गए और गुस्से में मीरा पर गालियां दी और अपशब्द कहे। हद तब हुई जब मीरा को रेप तक की धमकी दी गई। मामला बढ़ता देख मीरा ने इस बात की शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग और साइबर पुलिस से की है।
वहीं एक तरफ जहां मीरा को गालियां दी जा रही थीं, दूसरी तरफ उनके समर्थन में यूजर्स जुट गए और #WeSupportMeeraChopra ट्रेंड करने लगा। मीरा चोपड़ा ने मामले में जूनियर एनटीआर को खींचते हुए ट्विटर पर टैग किया है और पूछा है कि अगर वो महेश बाबू की फैन हैं तो इसलिए उनके फैंस गालियां देंगे और उन्हें वेश्या कहेंगे।
मीरा प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो मीरा चोपड़ा ने तमिल फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की है।। इसके बाद वे कई तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में दिखी। साल 2014 में मीरा ने फिल्म गैंग ऑफ घोस्ट से बॉलीवुड में कदम रखा।