Marjaavaan Trailer Review: ठीक-ठाक है सिद्धार्थ और तारा की 'मरजावां' का ट्रेलर, इस एक चीज की खलेगी कमी
By मेघना वर्मा | Updated: September 26, 2019 13:07 IST2019-09-26T13:07:20+5:302019-09-26T13:07:20+5:30
Marjaavaan Trailer: मिलाप मिलन जावेरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के फाइट सीन्स को देखकर भी कुछ खास मजा नहीं आया।

Marjaavaan Trailer Review: ठीक-ठाक है सिद्धार्थ और तारा की 'मरजावां' का ट्रेलर, इस एक चीज की खलेगी कमी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की फिल्म मरजावां का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर में बहुत सारी चीजें मिली-जुली सी हैं। फिर चाहे वो सिद्धार्थ का एक्शन हो या रितेश देशमुख का लुक। फिल्म में तारा सुतारिया के साथ सिद्धार्थ का रोमांस भी देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं कैसा है फिल्म का ट्रेलर।
कैसा है ट्रेलर
3 मिनट 15 सेकेंड के इस ट्रेलर की शुरुआत होती है सिद्धार्थ मल्होत्रा के दमदार एक्शन से। जिसमें वो मजहब और धर्म को लेकर बात करते नजर आते हैं। इसके बाद एंट्री होती है तारा सुतारिया की। वहीं रितेश देशमुख जो फिल्म में नेगेटिव रोल कर रहे हैं वो बौने का किरदार कर रहे हैं। जो थोड़ा इंट्रस्टिंग हो सकता है। ट्रेलर में सिद्धार्थ वापिस से लॉन्च होते हुए दिख रहे हैं। उनके एक्शन सीन्स को भी उसी तरह बनाया गया है। ओवरऑल फिल्म ठीक लगी।
नहीं कर पाई प्लॉट सेट
फिल्म का ट्रेलर जरूर लॉन्च हो गया है मगर फिल्म कहानी का प्लॉट नहीं सेट कर पाई जिसे देखने के बाद आपको इसकी कमी खलेगी। हां, आप इसे 'एक विलेन' फिल्म की कहानी से जोड़ सकते हैं। उसमें भी श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ से प्यार करती हैं और रितेश उन्हें मार देते हैं। मगर मरजावां इस कॉन्सेप्ट पर भी पूरी तरह खरी नहीं उतरती।
मिलाप मिलन जावेरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के फाइट सीन्स को देखकर भी कुछ खास मजा नहीं आया। वहीं अपने एक इंटरव्यू में मिलाप ने बताया था कि यह कहानी एक लव स्टोरी है जिसमें जबरदस्त एक्शन और डायलॉग देखने को मिलेंगे। मगर फिल्म अपने ट्रेलर से ऐसा करने में नाकामयाब रही है।
फिल्म में सिद्धार्थ के कैरेक्टर का नाम रघु है। बहुत हद तक सिद्धार्थ का कैरेक्टर दीवार के अमिताभ बच्चन के कैरेक्टर से प्रेरित लगेगा। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह भी हैं मगर ट्रेलर में उन्हें सिर्फ कुछ सेकेंड्स की ही जगह मिली है। फिल्म 8 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।