Marjaavaan Box Office Collection Day 4: सिद्धार्थ की मरजावां ने चौथे दिन किया धमाल, की जबदस्त कमाई

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 19, 2019 09:41 IST2019-11-19T09:41:40+5:302019-11-19T09:41:40+5:30

Marjaavaan Box Office Collection Day 4: सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की फिल्म मरजावां शुक्रवार को पर्दे पर रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई कर रही है।

marjaavaan box office collection day 4 sidharth malhotra riteish deshmukh film | Marjaavaan Box Office Collection Day 4: सिद्धार्थ की मरजावां ने चौथे दिन किया धमाल, की जबदस्त कमाई

Marjaavaan Box Office Collection Day 4: सिद्धार्थ की मरजावां ने चौथे दिन किया धमाल, की जबदस्त कमाई

सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सुतारिया और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म मरजांवा पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म को मिले जुले रिव्यू मिले हैं। लव स्टोरी में बदले की कहानी को फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं। फिल्म फैंस को काफी पसंद आ रही है। यही कारण है कि फिल्म पर्दे पर कमाई के मामले में कमाल कर रही है। चौथे दिन में फिल्म ने अच्छी कमाई कर ली है।

बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक फिल्म मरजावां  ने चौथे दिन भी काफी अच्छी कमाई की। फिल्म ने सोमवार को 4 से 4.25 करोड़ रुपये की दमदार कमाई की है।

इस हिसाब से सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की फिल्म मरजांवा ने चार दिनों में करीब 28 करोड़ की अच्छी खासी कमाई कर ली है। इस हिसाब से कयास लगाया जा रहा है कि फिल्म जल्द 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।मिलाप जवेरी द्वारा निर्देशित सिद्धार्थ मल्होत्रा  और रितेश देशमुख की फिल्म मरजावां
में इन तीनों कलाकारों के अलावा एक्ट्रेस रकुल प्रीतभी मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं।

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी शुरू होती है अन्ना (नासर) से। जिसको रघु (सिद्धार्थ मल्होत्रा) गटर के पास पड़ा मिलता है। इसके बाद अन्ना ही रघु का पालन पोषण करते है। अन्ना रघू को बेटे की तरह से रखते हैं। वहीं, अन्ना का सारे काले करनामों में रघु ढल जाता है और अन्ना का राइट हैंड भी बन जाता है। अन्ना रघु पर बहुत भरोसा करता है। यही कारण है कि उनका असली बेटा विष्णु (रितेश देशमुख) रघु से बहुत नफरत करता है। विष्णु बौना है, इस कारण से उसको लगता है कि असली वारिस उसके होने के बाद भी रघु को सम्मान दिया जाता है।

वहीं, दूसरी तरफ बस्ती में सभी रघु को जान से ज्यादा चाहते हैं। इसमें उसकी दोस्त आरजू(रकुल प्रीत) और तीन दोस्त भी शामिल हैं। रघु की जिंदगी तब बदलती है जब कश्मीर से आई गूंगी लड़ती जोया से मिलता है। जोया के साथ उसकी दोस्ती अच्छी हो जाती है और प्यार हो जाता है। लेकिन विष्णु रघु के सामने ऐसे हालात पैदा करता है कि खुद रघु को अपने प्यार को गोली मारनी पड़ी है। जोया के मरने के बाद रघु भी बेजान सा हो जाता है।इसके बाद विष्णु के बस्ती पर जुल्म बढ़ जाते हैं। ऐसे में देखना होगा कि क्या रघु जोया की मौत का बदला लेगा, क्या बस्तीवालों को विष्णु की अत्याचारों से बचाएगा इसके लिए फिल्म आपको थिएटर में देखनी होगी।

Web Title: marjaavaan box office collection day 4 sidharth malhotra riteish deshmukh film

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे