79 साल की उम्र में मशहूर अभिनेत्री की मौत, दी थी कई सुपरहिट फिल्में

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 10, 2018 14:41 IST2018-11-10T14:41:00+5:302018-11-10T14:41:00+5:30

Marathi actress Lalan Sarang passes away | 79 साल की उम्र में मशहूर अभिनेत्री की मौत, दी थी कई सुपरहिट फिल्में

अभिनेत्री की फाइल फोटो

प्रसिद्ध मराठी अभिनेत्री एवं थियेटर कलाकार लालन सारंग का शुक्रवार को पुणे के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 79 वर्ष की थीं. उनके परिवार में बेटा राकेश और अन्य लोग हैं.

पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक बुढ़ापे संबंधी कुछ बीमारियों के चलते उन्हें करीब एक महीना पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका अंतिम संस्कार मुंबई में शनिवार को किया जाएगा सारंग का जन्म 26 दिसंबर 1938 को मुंबई में एक मध्य वर्गीय परिवार में हुआ था.

पहले उनके परिवार का ताल्लुक कभी सिनेमा या थिएटर से नहीं था. लेकिन लालन मुंबई में कॉलेज के दिनों से ही थियेटर करने लगी थीं. वहां उन्होंने एक नाटक प्रतियोगिता में भाग लिया था और अपनी भूमिका के लिए काफी तारीफें पाई थीं. इसके बाद उनका थिएटर से लगाव हो गया.

उन्हें 'सखाराम बाइंडर', 'गिधाड़', 'रथचक्र' और 'कमला' समेत कई प्रसिद्ध नाटकों में अपनी प्रभावशाली भूमिका के लिए जाना जाता है. इसके अलावा उन्होंने 'सामना', 'हा खेळ सावल्यांचा' और 'महक' जैसी फिल्मों में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

उन्होंने कई हिंदी सीरियलों में भी काम किया था. उन्होंने कुछ किताबें भी लिखी थीं. उनके पति दिवंगत कमलाकर सारंग एक प्रसिद्ध थिएटर निर्देशक थे.

Web Title: Marathi actress Lalan Sarang passes away

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे