मनोज बाजपेयी ने कहा- 34 साल की उम्र में जो सुशांत सिंह राजपूत ने कर दिखाया था, उतना हर कोई नहीं कर पाता

By अमित कुमार | Published: June 26, 2020 09:58 AM2020-06-26T09:58:08+5:302020-06-26T09:58:08+5:30

मनोज बाजपेयी की गिनती इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टरों में की जाती है। उन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई।

Manoj Bajpayee on Sushant Singh Rajput death I hadnt achieved anything till the age of 34 | मनोज बाजपेयी ने कहा- 34 साल की उम्र में जो सुशांत सिंह राजपूत ने कर दिखाया था, उतना हर कोई नहीं कर पाता

34 साल की उम्र तक मनोज भी वो सब अचीव नहीं कर पाए थे। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlights सुशांत सिंह राजपूत की मौत से मनोज बाजपेयी काफी दुखी हैं। 2019 में सुशांत के साथ फिल्म 'सोनचिड़िया' में काम करने वाले मनोज बाजपेयी एक बार फिर राजपूत को याद कर इमोशनल हो गए। मनोज ने कहा कि 34 साल की उम्र में सुशांत का जिंदगी से हार मान लेना हर किसी के लिए शॉकिंग हैं।

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी अपनी नायाब एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। मनोज अब तक एक से एक नायाब फिल्में फैंस के सामने पेश कर चुके हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत से मनोज बाजपेयी काफी दुखी हैं। वह लगातार सुशांत को लेकर अपनी बात लोगों के सामने रख रहे हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो अपलोड कर अपने विचार रखे थे। 

 2019 में सुशांत के साथ फिल्म 'सोनचिड़िया' में काम करने वाले मनोज बाजपेयी एक बार फिर राजपूत को याद कर इमोशनल हो गए। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी कई बातों का जिक्र किया। पिंकविला को दिए गए इंटरव्यू में मनोज ने कहा कि 34 साल की उम्र में सुशांत का जिंदगी से हार मान लेना हर किसी के लिए शॉकिंग हैं।

उतार-चढ़ाव और इमोशंस से गुरना आम बात

मनोज बाजपेयी ने कहा, ' जिंदगी में हर किसी को अलग-अलग परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है। हम सभी के पास उतार-चढ़ाव और इमोशंस होते हैं। सुशांत भी अलग नहीं थे। मुझे नहीं लगता कि मैं इतना टैलंटेड हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं उतना इंटेलिजेंट हूं जितने वो हुआ करते थे। उन्होंने 34 साल की उम्र में जितना कुछ हासिल कर लिया था, वो हर किसी के बस की बात नहीं होती।'

34 साल की उम्र तक मनोज भी वो सब अचीव नहीं कर पाए थे

उन्होंने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि 34 साल की उम्र तक मैंने वो सब अचीव कर पाया था जो उन्होंने कर लिया था। मैं उन्हें सिर्फ एक अच्छे इंसान के रूप में ही नहीं बल्कि ऐसे इंसान के रूप में जानता हूं, जो पटना से था। जो इतनी ऊचाइयों पर होने के बावजूद अंदर से बिल्कुल छोटे कस्बे का था। सुशांत की बातों से मैं खुद को काफी हद तक जोड़ पाता था। 
 

Web Title: Manoj Bajpayee on Sushant Singh Rajput death I hadnt achieved anything till the age of 34

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे