मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का दिल का दौरा पड़ने से निधन, रविवार दोस्तों संग की थी पार्टी

By अनिल शर्मा | Updated: June 30, 2021 10:14 IST2021-06-30T09:41:37+5:302021-06-30T10:14:44+5:30

राज इंडियन डायरेक्टर, प्रोड्यूसर थे. राज ने प्यार में कभी-कभी, शादी का लड्डू और एंथनी कौन है फिल्मों को डायरेक्ट किया है। इनके अलावा उन्होंने माई ब्रदर निखिल, शादी का लड्डू और प्यार में कभी-कभी को प्रोड्यूस भी किया है।

mandira bedi husband raj kaushal passes away had a party with friends | मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का दिल का दौरा पड़ने से निधन, रविवार दोस्तों संग की थी पार्टी

मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का दिल का दौरा पड़ने से निधन, रविवार दोस्तों संग की थी पार्टी

Highlightsएक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गयाराज कौशल रविवार दोस्तों संग पार्टी भी की जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज कौशल रविवार दोस्तों संग पार्टी भी की जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। उन्होंने लिखा था कि रविवार का दिन शानदार रहा।

राज इंडियन डायरेक्टर, प्रोड्यूसर थे. राज ने प्यार में कभी-कभी, शादी का लड्डू और एंथनी कौन है फिल्मों को डायरेक्ट किया है। इनके अलावा उन्होंने माई ब्रदर निखिल, शादी का लड्डू और प्यार में कभी-कभी को प्रोड्यूस भी किया है।

राज से मंदिरा की हुई थी लव मैरिज
 मंदिरा बेदी और राज ने प्रेम विवाह किया था। दोनों साल 1966 में पहली बार मुकुल आनंद के घर मिले थे। जहां मंदिरा ऑडिशन देने गई थीं। राज मुकुल के यहां बतौर असिस्टेंट काम करते थे। दोनों की यहीं से दोस्ती हुई और नजदीकियां बढ़ती गई। साल 1999 में 14 फरवरी के दिन दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
 

परिवार वाले थे शादी के खिलाफ
मंदिरा बेदी और राज कौशन ने 14 फरवरी 1999 को शादी की थी। दरअसल मंदिरा के माता-पिता उनकी शादी एक फिल्म निर्देशक से कराना चाहते थे। लेकिन दोनों के प्यार के आगे किसी की नहीं चली।

Read in English

Web Title: mandira bedi husband raj kaushal passes away had a party with friends

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे