#MeToo मंदाना करीमी ने बताया कैसे हुआ था यौन शोषण, कहा- साजिद खान देखना चाहते थे मेरी बॉडी...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 23, 2018 12:40 IST2018-10-23T12:24:58+5:302018-10-23T12:40:16+5:30

अभिनेत्री मंदाना करीमी ने #MeToo कैपेंन के जरिए खुद के साथ हुए यौन उत्पीड़न का खुलासा किया था।

Mandana Karimi reveals more details about harassment on set | #MeToo मंदाना करीमी ने बताया कैसे हुआ था यौन शोषण, कहा- साजिद खान देखना चाहते थे मेरी बॉडी...

#MeToo मंदाना करीमी ने बताया कैसे हुआ था यौन शोषण, कहा- साजिद खान देखना चाहते थे मेरी बॉडी...


अभिनेत्री  मंदाना करीमी  ने #MeToo कैपेंन के जरिए खुद के साथ हुए यौन उत्पीड़न का खुलासा किया था। ऐसे में अब मंदाना ने जूम को लिए एक साक्षात्कार में पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया है।

 मंदाना करीमी ने साजिद खान पर बात करते हुए कहा है कि उन्होंने मुझसे कहा था कि मेरा सेट बहुत दोस्ताना है और मैं अपने कलाकारों के करीब आ जाता हूं। इस करैक्टर के लिए (उनकी फिल्म 'हमशाकल्स' में) मुझे तुम्हारी बॉडी देखने की जरुरत है। जब उनके पास मेरी फोटो थीं फिर भी वह मेरा शरीर देखना चाहते थे। 

 साजिन खान ने मुझे 2014 में हमशक्ल में एक रोल ऑफर किया था।उन्होंने मुझे अपने ऑफिस बुलाया और मुझे कपड़े उतारकर दिखाने के लिए कहा। साजिद की इस डिमांड ने मुझे हैरान कर दिया। इस दौरान मेरी मैनेजर भी वहां पर मौजूद थीं।इसके बाद हम दोनों वहां से फौरन निकल गए।

 'क्या कूल हैं हम' फिल्म के डायरेक्टर उमेश पर भी उन्होंने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। इस उन्होंने कहा है कि इस एक्सपीरियंस की वजह से मुझे मेरा प्रोफेशन छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिसे में बहुत प्यार करती थी। 

उन्होंने कहा कि उत्पीड़न का मतलब मुझे छूना नहीं, इसका मतलब मेरी जिंदगी को नरक बनाना है, मैं बहुत तकलीफ में थी। मैं इसके बारे में किसी से बात भी नहीं कर सकती थी। उन्होंने बताया है कि उमेश ने सॉन्ग में मेरे स्टेप्स बदलकर मुझे परेशान करना शुरू कर दिया। 

गाने के लिए वो मुझे ऐसे कपड़े पहनने को कहता था जो मेरे लिए नहीं थे। मंदाना ने कहा कि मैंने प्रोड्यूसर एकता कपूर से इसके बारे शिकायत की और पैसे वापस करने की पेशकश की ताकि मैं प्रोजेक्ट से बाहर निकल सकूं। एकता ने उसको खरी खोटी सुनाई लेकिन निकाला नहीं।

उत्पीड़न जारी रहा, सेट पर सभी को पता था कि मेरे साथ क्या हो रहा है लेकिन किसी ने कुछ भी नहीं कहा क्योंकि उन्हें अपनी नौकरी जाने का डर था। वहीं, मंदाना का कहना है कि आज वह केवल निर्देशक के खिलाफ एक्शन और इंसाफ चाहती हैं। उन्होंने इस दौरान एकता कपूर पर भी सवाल खड़े किए उन्होंने कहा कि एकता तो हजारों लड़कियों के लिए रोल मार्डल की तरह हैं फिर उन्होंने उस वक्त सख्त एक्शन क्यों नहीं लिया था।
 

Web Title: Mandana Karimi reveals more details about harassment on set

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे