मलयालम अभिनेता कोल्लम तुलसी ने किया आत्मसमर्पण, जानिए क्या था मामला?

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 6, 2019 08:45 AM2019-02-06T08:45:35+5:302019-02-06T08:45:35+5:30

malayalam actor kollam tulsi surrendered | मलयालम अभिनेता कोल्लम तुलसी ने किया आत्मसमर्पण, जानिए क्या था मामला?

मलयालम अभिनेता कोल्लम तुलसी ने किया आत्मसमर्पण, जानिए क्या था मामला?

मलयालम अभिनेता कोल्लम तुलसी ने कोल्लम जिले के चवारा में मंगलवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया. उन्होंने सबरीमला प्रदर्शन के दौरान महिला विरोधी भड़काऊ बयान के जरिए विवाद पैदा कर दिया था. पिछले साल अक्तूबर में तुलसी के 'चौंकाने' वाले बयान को लेकर उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था.

उन्होंने कहा था कि सबरीमला में प्रवेश करने वाली 10 से 50 साल की आयु वर्ग की महिलाओं के दो टुकड़े कर देने चाहिए और एक टुकड़े को दिल्ली और दूसरे को मुख्यमंत्री पिनारई विजयन के कार्यालय भेज दिया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने फैसला सुनाने वाली पीठ पर भी हमला बोला था.

फिल्मों एवं टीवी कार्यक्रमों में नकारात्मक भूमिकाएं निभाने के लिए लोकप्रिय कलाकार ने ये टिप्पणियां पिछले साल 12 अक्तूबर को चावरा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पी. एस. श्रीधरण की अगुवाई वाली 'सबरीमला समरक्षणा यात्रा' के स्वागत के लिए बुलाई गई बैठक में की थीं.

हालांकि, उन्होंने अपनी टिप्पणियों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली थी लेकिन माकपा की युवा शाखा डीवाईएफआई के स्थानीय नेता की शिकायत पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. केरल उच्च न्यायालय ने अग्रिम जमानत याचिका को 10 जनवरी को खारिज कर दिया था और जांच अधिकारी के समक्ष आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया था.

Web Title: malayalam actor kollam tulsi surrendered

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे