मुंबई में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. अब तक कई फिल्म और टीवी सितारों के रिहाइशी इलाकों में कोरोना के मरीज मिल चुके हैं. इस लिस्ट में मलाइका अरोड़ा की मुंबई के खार इलाके में स्थित बिल्डिंग का नाम भी शामिल हो गया है, जिसे हाल ही में सील कर दिया गया है.
बुधवार देर शाम यह कार्रवाई की गई. बिल्डिंग का नाम टस्कनी है और कोरोना पॉजीटिव केस मिलने के बाद बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने इसे सील कर दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर में बिल्डिंग के गेट पर कंटेनर जोन का पोस्टर नजर आ रहा है.
मलाइका ने अभी तक इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है. वह अपने बेटे अरहान के साथ सेल्फ क्वारंटाइन में रह रही हैं. सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय मलाइका खुद को फिट रखने के लिए घर पर योगा और वर्कआउट करती रहती हैं.