छोटे पर्दे के स्टार जय भानुशाली और माही विज माता पिता बन गए हैं। आज माही ने बेटी को जन्म दिया है।माही और जय ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। साथ ही एक खास फोटो भी शेयर की है।
शेयर की गई फोटो में जय बेटी के पैरों को चूमते नजर आ रहे हैं। अभी इन्होंने अपनी बेटी का नाम नहीं बताया है। ना ही बेटी की पूरी फोटो दिखाई है। लेकिल आधिकारिक तौर पर बेटी होने की घोषणा की है।
इंस्टाग्राम पर माही ने पोस्ट में लिखा, 'टि्वंकल-टि्वंकल लिटिल स्टार । हमने एक मन्नत मांगी थी और अब तुम यहां हो । हमें पैरेंट्स बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया । हमारे बेटी हुई है । भगवान का शुक्रिया कि उन्होंने हमें इतना कुछ दिया । मेरी जिंदगी बदल दी ।