ड्रग्स केस: दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से पूछताछ, शनिवार तक गिरफ्तारी पर रोक, जानिए क्या है मामला

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 5, 2020 15:12 IST2020-11-05T15:01:56+5:302020-11-05T15:12:12+5:30

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा समन भेजे जाने के बाद करिश्मा प्रकाश एनसीबी कार्यालय पहुंचीं। लगातार दूसरे दिन उनसे पूछताछ की जा रही है। 

Maharashtra Karishma Prakash manager actor Deepika Padukone arrives Narcotics Control Bureau Mumbai summoned | ड्रग्स केस: दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से पूछताछ, शनिवार तक गिरफ्तारी पर रोक, जानिए क्या है मामला

अधिकारी ने बताया कि प्रकाश से अभी भी पूछताछ चल रही है। (photo-ani)

Highlightsकरिश्मा प्रकाश को गुरुवार को फिर से समन किया गया है। हालांकि कोर्ट से करिश्मा को गिरफ्तारी पर शनिवार तक राहत मिली हुई है। ANI ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किए गए एक ट्वीट में इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि करिश्मा को लगातार दूसरे दिन एनसीबी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

मुंबईः ड्रग केस में दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश मुसीबत में हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा समन भेजे जाने के बाद करिश्मा प्रकाश एनसीबी कार्यालय पहुंचीं।

लगातार दूसरे दिन उनसे पूछताछ की जा रही है। एक तरफ जहां दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुलप्रीत को दोबारा समन नहीं किया गया है, वहीं करिश्मा प्रकाश को गुरुवार को फिर से समन किया गया है। हालांकि कोर्ट से करिश्मा को गिरफ्तारी पर शनिवार तक राहत मिली हुई है।

समाचार एसेंजी ANI ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किए गए एक ट्वीट में इस बात की जानकारी दी है। ट्वीट के मुताबिक, "महाराष्ट्र के मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा समन भेजे जाने के बाद करिश्मा प्रकाश एनसीबी कार्यालय पहुंचीं।" बता दें कि करिश्मा को लगातार दूसरे दिन एनसीबी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

अदाकारा दीपिका पादुकोण की प्रबंधक करिश्मा प्रकाश पिछले महीने अपने आवास से हशीश की जब्ती के मामले में बुधवार को पूछताछ के लिए एनसीबी के सामने पेश हुई। प्रकाश दिन में सवा बारह बजे दक्षिण मुंबई में एनसीबी कार्यालय में जाती हुई नजर आयीं। एक अधिकारी ने बताया कि प्रकाश से अभी भी पूछताछ चल रही है।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मादक पदार्थ के पहलुओं की जांच कर रहे स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की एक टीम ने प्रकाश के वर्सोवा आवास से 1.8 ग्राम हशीश जब्त की थी। अधिकारी ने बताया कि प्रकाश को पूर्व में तलब किया गया था लेकिन उनका पता नहीं चल पाया क्योंकि उनका मोबाइल स्विच ऑफ था। बहरहाल, क्वान टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि प्रकाश उनके साथ नहीं जुड़ी हैं । प्रकाश ने 21 अक्टूबर को ही कंपनी से इस्तीफा दे दिया और इसे इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया।

एनसीबी ने फिल्म उद्योग के लोगों को मादक पदार्थों की आपूर्ति के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने 30 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो फिल्म और टीवी उद्योग से जुड़े लोगों को कथित तौर पर मादक पदार्थों की आपूर्ति करता था। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। ब्यूरो के अधिकारी ने कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ (ड्रग्स) मामले में भी उसका नाम सामने आया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी अब्दुल वाहिद को बुधवार को मुंबई के अंधेरी इलाके में आजाद नगर मेट्रो स्टेशन से पकड़ा गया। उसके पास से 650 ग्राम गांजा, कुछ मेफेड्रोन और चरस, 1.75 लाख रुपये और एक कार बरामद की गई। अधिकारी ने कहा कि वाहिद का पकड़ा जाना एक बड़ी कामयाबी है क्योंकि वह फिल्म उद्योग और टीवी धारावाहिकों से जुड़े लोगों को ड्रग्स की आपूर्ति कर रहा था।

एनसीबी ने इससे पहले सुशांत की मौत के मामले में अपनी जांच के सिलसिले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था। चक्रवर्ती फिलहाल जमानत पर हैं। एनसीबी ने हाल ही में जांच के सिलसिले में कुछ बॉलीवुड हस्तियों से भी पूछताछ की थी।

Web Title: Maharashtra Karishma Prakash manager actor Deepika Padukone arrives Narcotics Control Bureau Mumbai summoned

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे