'थैंक गॉड' फिल्म पर बैन लगाने की मांग, मध्य प्रदेश के मंत्री ने अनुराग ठाकुर को लिखी चिट्ठी, हिंदू देवताओं के गलत चित्रण का आरोप

By विनीत कुमार | Published: September 21, 2022 08:32 AM2022-09-21T08:32:28+5:302022-09-21T08:37:04+5:30

इसी साल अक्टूबर में रिलीज होने जा रही फिल्म 'थैंक गॉड' पर प्रतिबंध लगाने की मांग मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग की ओर से की गई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि फिल्म में हिंदू देवताओं का गलत चित्रण किया गया है।

Madhya Pradesh minister writes to Anurag Thakur, demands ban on film Thank God | 'थैंक गॉड' फिल्म पर बैन लगाने की मांग, मध्य प्रदेश के मंत्री ने अनुराग ठाकुर को लिखी चिट्ठी, हिंदू देवताओं के गलत चित्रण का आरोप

'थैंक गॉड' फिल्म पर बैन लगाने की मांग

Highlightsअजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​की आने वाली फिल्म 'थैंक गॉड' पर बैन लगाने की मांग।फिल्म इसी साल 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, हिंदू देवताओं के गलत चित्रण का आरोप।मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बैन की मांग करते हुए अनुराग ठाकुर को चिट्ठी लिखी है।

भोपाल: मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मंगलवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​की आने वाली फिल्म 'थैंक गॉड' पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। भाजपा नेता विश्वास सारंग ने अपने पत्र में दावा किया कि आने वाले इस कॉमेडी फिल्म 'थैंक गॉड' में हिंदू देवताओं का अनुचित चित्रण किया गया है। इस बीच मामले पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय के आधिकारिक बयान का अभी इंतजार है।

फिल्म की बात करें तो इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित 'थैंक गॉड' एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म एक आम आदमी (सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​द्वारा अभिनीत) की कहानी है, जो एक दुर्घटना के बाद लगभग मर चुका है और जीवन और मृत्यु के बीच की दुनिया में प्रवेश करता है। यहां वह चित्रगुप्त (अजय देवगन द्वारा अभिनीत) से मिलता है, जो सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के साथ सवाल-जवाब का खेल खेलते हैं। 
 
फिल्म में इसे 'जीवन का खेल' कहा जाता हैं। हाल ही में फिल्म के निर्माताओं ने ट्रेलर और इसके पहले गाने 'माणिक' को रिलीज किया है। इसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया भी मिल रही। फिल्म में जहां सिद्धार्थ और रकुल को फिल्मी पर्दे पर पहली बार एक नई जोड़ी के तौर पर देखा जाएगा। वहीं यह तीसरी फिल्म होगी जिसमें रकुल और अजय देवगन एक साथ होंगे।

इससे पहले दोनों फिल्म 'दे दे प्यार दे' और 'रनवे 34' में एक साथ पर्द पर नजर आ चुके हैं। फिल्म इसी साल 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

Web Title: Madhya Pradesh minister writes to Anurag Thakur, demands ban on film Thank God

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे