जब माधुरी दीक्षित के साथ गाने 'एक दो तीन' पर थिरकीं जैकलीन फर्नांडीस, वायरल हुआ थ्रोबैक वीडियो
By मनाली रस्तोगी | Updated: July 17, 2020 16:14 IST2020-07-17T16:14:33+5:302020-07-17T16:14:33+5:30
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) के साथ एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

माधुरी और जैकलीन का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा धमाकेदार डांस (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का 90 के दशक बोलबोला था। इस दौरान एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्मों के साथ सुपरहिट गाने भी दिए। इसमें से एक 'एक दो तीन' (Ek Do Teen) सॉन्ग पर है, जिसे सुनकर आज भी लोग डांस करने लगते हैं। इसी क्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) माधुरी के साथ इस गाने पर डांस किया।
वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर एक बार फिर थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों अभिनेत्रियां डांस करती हुईं नजर आ रही हैं। फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो में सलमान खान भी नजर आ रहे हैं। ऐसे में अपने धमाकेदार डांस के जरिए एक बार फिर माधुरी दीक्षित और जैकलीन फर्नांडीस ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
कई बड़े प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं माधुरी
वहीं, माधुरी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो बीते साल कलंक और टोटल धमाल में नजर आई थीं। यही नहीं, एक्ट्रेस अब रियलिटी टीवी शो 'डांस दीवाने' में बतौर जज दिखाई देने वाली हैं। आने वाले दिनों में माधुरी दीक्षित कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी। इसके अलावा जैकलीन के बारे में बात करें तो उन्हें आखिरी बार पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ड्राइव में नजर आई थीं। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत भी थे।