इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल 2 का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है।लव आज कल लीड रोल में नजर आ रही है बॉलिवुड की बेहद खास जोड़ी। फिल्म के लीड रोल में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की बॉन्डिंग दर्शकों के दिलों में सीधे उतर आएगी।
फिल्म की शुरुआत होती है सारा और कार्तिक की लड़ाई से, जिसमें वह कार्तिक से पीछा करने के लिए लड़ती नजर आ रही हैं। एक तरफ कार्तिक और सारा की लव स्टोरी चलती हैं, वहीं दूसरी तरफ कार्तिक और आरुषि की प्रेम कहानी आपके दिलों में उतरने लगती है।
ट्रेलर से साफ रहा है कि प्यार में मिलना और बिछड़ना। ट्रेलर रोमांस और ट्विस से भरा है। फिल्म में लव आज कल का गाना आऊ आऊ भी डाला गया है।