लोकमत पार्लियामेंट्री अवॉर्ड-2019 में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी का भी जिक्र किया। गोयल ने कहा कि पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को अधिकार नहीं मिला, क्या हमें उनकी चिंता नहीं करना चाहिए? गोयल ने कहा, अदनान सामी के साथ पाक अत्याचार कर रहा था, भारत ने नागरिकता दी। आपको बता दें कि अदनान सामी मूल रूप से पाकिस्तान से हैं। उन्होंने साल 2016 में भारत की नागरिकता ली थी। लेकिन उनके बेटे अजान अभी भी पाकिस्तान में ही रहते हैं। अदनान अक्सर पाकिस्तान से जुड़े बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। कई बार उन्हें सोशल मीडिया पर पाकिस्तानियों द्वारा ट्रोल भी किया जाता है, लेकि अदनान अपनी बातों को बेबाकी के साथ रखते हैं।
हाल ही में अदनान सामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB) का समर्थन किया है। अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए अदनान ने लिखा है कि ये विधेयक उन लोगों के लिए है जो धर्म के आधार पर अपने देशों में परेशानियों का सामना कर रहे हैं। अदनान सामी ने इस ट्वीट के जरिए इस विधेयक का समर्थन किया है।