LMOTY 2025: ये अवॉर्ड मिलना मेरे लिए?, कार्तिक आर्यन को मिला 'लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 19, 2025 21:31 IST2025-03-19T21:27:42+5:302025-03-19T21:31:14+5:30

LMOTY 2025: मैं ग्वालियर से हूं। मेरा जन्मस्थान ग्वालियर है लेकिन मेरा करियर मुंबई है। यहीं से मुझे सफलता मिली. सभी को प्यार मिला है।

LMOTY 2025 live kartik aaryan awarded lokmat maharashtrian of the year award said receiving see video | LMOTY 2025: ये अवॉर्ड मिलना मेरे लिए?, कार्तिक आर्यन को मिला 'लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड, देखें वीडियो

photo-lokmat

Highlightsअवॉर्ड पाना मेरे और मेरे परिवार के लिए गर्व की बात है।मुंबई सिनेमा का गढ़ है। मुंबई पहुंचना मेरा सपना था।

LMOTY 2025: बॉलीवुड में फैंस पर राज कर रहे अभिनेता कार्तिक आर्यन ने साल 2011 में फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। तब से उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक दमदार रोल किए हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल से दर्शकों के दिलों पर राज किया है। अभिनय के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कार्तिक आर्यन को इस साल के 'लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह समारोह राजभवन में आयोजित किया गया था। अवॉर्ड स्वीकार करने के बाद कार्तिक आर्यन ने कहा, ''यह अवॉर्ड पाना मेरे और मेरे परिवार के लिए गर्व की बात है।

मैं ग्वालियर से हूं। मेरा जन्मस्थान ग्वालियर है लेकिन मेरा करियर मुंबई है। यहीं से मुझे सफलता मिली. सभी को प्यार मिला है। मुंबई सिनेमा का गढ़ है। मुंबई पहुंचना मेरा सपना था। यहां आना मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण मोड़ था। जैसा कि गीता में लिखा है, मैं फल की चिंता नहीं करता, मैं कर्म करता हूं। अगर ऐसा महाराष्ट्रियन पुरस्कार मिलना ही परिणाम है, तो मैं अच्छे काम करना जारी रखूंगा।”

 

पिछले साल कार्तिक आर्यन की दो फिल्में 'चंदू चैंपियन' और 'भूल भुलैया 3' रिलीज हुईं। ये दोनों फिल्में सफल रहीं लेकिन भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर जोरदार हिट रही। कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म की बात करें तो वह 'आशिकी 3' में नजर आएंगे, जो इस साल दिवाली पर रिलीज होगी। फिल्म में उनके अपोजिट साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला नजर आएंगी।

Web Title: LMOTY 2025 live kartik aaryan awarded lokmat maharashtrian of the year award said receiving see video

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे