वकील विकास सिंह का बड़ा बयान, रिया चक्रवर्ती को बचाने के लिए एक्टर की बहनों के खिलाफ चलाया जा रहा है कैंपेन

By अमित कुमार | Updated: September 2, 2020 21:02 IST2020-09-02T19:50:02+5:302020-09-02T21:02:40+5:30

सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बातों को स्पष्ट किया है। जानिए विकास सिंह ने इस केस को लेकर किन बातों का जिक्र किया।

Lawyer of SSR father Said Malicious campaign being run against Sushant family only to help accused Rhea | वकील विकास सिंह का बड़ा बयान, रिया चक्रवर्ती को बचाने के लिए एक्टर की बहनों के खिलाफ चलाया जा रहा है कैंपेन

सुशांत की बहनों को बिना वजह किया जा रहा टारगेट। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlights बुधवार को सुशांत की बहनों से मिलने के बाद वकील विकास सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी। विकास सिंह ने बताया कि सुशांत की बहनें आज मुझसे मिलीं और दुख जाहिर किया।विकास सिंह ने कहा कि कैंपेन के तहत दिखाया जा रहा है कि सुशांत के पास कोई बड़ी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी थी।

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में रोज कई तरह की बातें निकलकर सामने आ रही है। रिया चक्रवर्ती के अलावा सुशांत की बहनों को लेकर भी कई तरह की खबरें चल रही है। कुछ ऐसी खबरें भी हैं जिसमें दावा किया जा रहा है कि सुशांत की बहनों की नजर एक्टर की प्रापर्टी पर थी। बुधवार को सुशांत की बहनों से मिलने के बाद वकील विकास सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी। सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह के मुताबिक, 14 जून से पहले सुशांत सिंह की तबीयत ठीक नहीं थी. उन्होंने बताया कि 7 जून को उनकी और सुशांत की बात हुई थी।

वकील विकास सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाते हुए कहा कि रिया के आने के बाद से सुशांत मानसिक तनाव के शिकार हुए। इसके अलावा विकास सिंह ने इस बात का जिक्र भी किया कि दिवंगत अभिनेता के बारे में कोई भी फिल्म या वेब सीरीज आदि न बनाएं। सुशांत से जुड़ी कोई भी फिल्म या सीरीज के लिए दिवंगत अभिनेता के पिता केके सिंह से लिखित इजाजत लेनी पड़ेगी।

रिया के आने के बाद बिगड़ी सुशांत की हालत

अपने बयान में विकास सिंह ने कहा, 'रिया चक्रवर्ती के सुशांत सिंह राजपूत के जीवन में आने के बाद उनकी मानसिक हालत बिगड़ने लगी। दिवंगत अभिनेता के परिवार को नहीं पता था कि उनका इलाज जारी है। सुशांत के परिवार को उनकी दवाइयों की जानकारी नहीं थी। इसके साथ ही सुशांत की तीनों बहनों के खिलाफ जो कैंपेन चलाया जा रहा है, उससे भी वो सभी दुखी हैं और सभी से निवेदन है कि झूठ फैलाकर तनाव न बढ़ाएं।'

सुशांत की बहनों को बिना वजह किया जा रहा टारगेट

अपनी बात को आगे जारी रखते हुए विकास सिंह ने बताया कि सुशांत की बहनें आज मुझसे मिलीं और दुख जाहिर किया कि उनके खिलाफ कैंपेन चलाया जा रहा है ताकि आरोपी रिया चक्रवर्ती को सपोर्ट मिल सके। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सुशांत की बहनों के खिलाफ कई तरह की खबरें चल रही हैं। इन सभी खबरों पर विकास सिंह ने एतराज जताया और कहा कि अगर ऐसा जारी रहता है तो वह कानूनी एक्शन लेंगे। 

हो सकती है चैनलों के खिलाफ लीगल कार्रवाई 

विकास सिंह ने कहा कि कैंपेन के तहत दिखाया जा रहा है कि सुशांत के पास कोई बड़ी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी थी, अगर सुसाइड दिखाया जाता तो पैसा नहीं मिलता। बता दूं ऐसी कोई पॉलिसी नहीं है। ये अभियुक्त को बचाने की कोशिश है। अगर ये आज के बाद नहीं रुका तो चैनलों के खिलाफ लीगल कार्रवाई की जाएगी । 
 

Web Title: Lawyer of SSR father Said Malicious campaign being run against Sushant family only to help accused Rhea

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे