90 साल की उम्र में लता मंगेशकर ने इंस्टाग्राम पर किया शानदार डेब्यू, यूजर्स ने किया वेलकम

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 1, 2019 08:16 IST2019-10-01T08:16:39+5:302019-10-01T08:16:39+5:30

अपने गानों से फैंस के दिलों में राज करने वाली भारत रत्न लता मंगेशकर के चाहने वालों की लिस्ट बहुत लंबी है। लता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

Lata Mangeshkar makes Instagram debut at 90. Welcome Taai, says Internet | 90 साल की उम्र में लता मंगेशकर ने इंस्टाग्राम पर किया शानदार डेब्यू, यूजर्स ने किया वेलकम

90 साल की उम्र में लता मंगेशकर ने इंस्टाग्राम पर किया शानदार डेब्यू, यूजर्स ने किया वेलकम

Highlightsस्वरों की कोकिला कही जानें वाली लता मंगेशकर का देश ही नहीं विदेश में भी दीवाने हैं।लता ने 28 सितंबर को अपना 90 जन्मदिन मनाया है।

स्वरों की कोकिला कही जानें वाली लता मंगेशकर का देश ही नहीं विदेश में भी दीवाने हैं। लता ने 28 सितंबर को अपना 90 जन्मदिन मनाया है। लता के जन्मदिन पर हर किसी ने उनको शुभकामनाएं दीं। बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर फैंस तक ने लता मंगेशकर को बधाई देते हुए दिल की बात कही। ऐसे में अब लता मंगेशकर ने फैंस को एक खास तोहफा दिया है। 

दरअसल लता दीदी ने इंस्टाग्राम पर 90 साल की उम्र में डेब्यू किया है। डेब्यू करने की बात खुद लता मंगेशकर सोशल मीडिया पर अपने फैंस को दी है। सिंगर के इंस्टाग्राम पर आने के कारण फैंस के बीच खासा उत्साह देखते बन रहा है।

खास बात ये है कि लता मंगेशकर के डेब्यू करते ही कुछ समय में उनके हजारों फॉलोवर भी हो गए हैं।तो वहीं लता मंगेशकर ने अपने इंस्टाग्राम पर पहला पोस्ट अपनी बहन की किताब को लेकर किया हैं। लता इंस्टाग्राम पर कभी डेब्यू करेंगी इस बारे में फैंस सोच भी नहीं रहे थे।

लता के इंस्टाग्राम पर डेब्यू करने पर फैंस उनका जमकर हैसलाअफजाई कर रहे हैं। आपको बता दें 90 साल की उम्र में भी लता जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ऐसे में अब इंस्टाग्राम पर डेब्यू उनका यही दिखाया है कि वह फैंस से कितना प्यार करती हैं।

Web Title: Lata Mangeshkar makes Instagram debut at 90. Welcome Taai, says Internet

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे