टीवी के मशहूर एक्टर्स में से एक कुशाल टंडन (Kushal Tandon) ने अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में शुरू हुए टीवी सीरियल एक हजारों में मेरी बहना है से की थी। भले इस सीरियल से उनको कोई खास पहचान ना मिली हो लेकिन वह अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हुए हैं। इसके बाद बिग बॉस में कुशाल नजर आए थे, इसके बाद एक्टर को खास पहचान मिली थी और इसी सीरियल से उनका अफेयर गौहर खान से चला था।र अब उन्होंने अदाकारा मृणाल ठाकुर के साथ एक तस्वीर कर बताया है कि दोनों खास रिश्ता शेयर कर रहे हैं।
हाल ही में कुशाल ने मृणाल ठाकुर के साथ की एक रोमांटिक फोटो शेयर की है। कुशाल टंडन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक साथ कई तस्वीरें पोस्ट करते हुए अपने प्यार का इजहार किया है। फोटोज में कुशाल के साथ टीवी के बाद बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) दिखाई दे रही हैं।
कुशाल टंडन ने मृणाल ठाकुर को टैग करते हुए लिखा है, 'मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) मेरे जीवन का प्यार: वे कहते हैं कि आपकी सोलमेट ही आपका प्यार होती हैं, लेकिन वो गलत है......सोलमेट आपकी दोस्त भी हो सकती है। सुल्लू इस जीवन और अनंत काल तक तुम हमेशा मेरी सोलमेट रहेगी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कुशाल टंडन को आखिरी बार ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'हम' (Hum) में देखा गया था और जल्द ही वो जी5 की अपकमिंग वेब सीरीज 'अनलॉक: द हॉन्टेड ऐप' (Unlock: The Haunted App) में नजर आएंगे।