देश के जाने माने कवि कुमार विश्वास से हर कोई वाकिफ है। कुमार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर ट्वीट करके अपनी राय रखते रहते हैं। हाल ही कुमार ने एक ऐसा ट्वीट किया है जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल उन्होंने एक्ट्रेस को राजनीति में शामिल होने को कहा है। कुमार विश्वास ने ट्विटर के जरिए एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को राजनीति में शामिल होने की सलाह की है।
कुमार सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों के ट्वीट का भी वेबाकी से जवाब देते हैं। ऐसे में ऋचा ने हाल ही में ऐसा कुछ ट्वीट किया कि कुमार विश्वास को लिखना पड़ा कि वह राजनीति में शामिल हो जाएं।
ऋचा चड्ढा को ट्वीट करते हुए कुमार विश्वास नेलिखा है कि अब तो कॉमेडी भी अच्छी करने लगी हो, अब तो पॉलिटिक्स ज्वाइन कर लो। कुमार विश्वास की इस नसीहत पर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने उनके ट्वीट को रिट्वीट करते हुए जवाब दिया।
ऋचा ने काजोल का जीआईएफ पोस्ट करते हुए लिखा वो हमसे ना हो पाएगा। ऋचा का ये जवाब सुनकर कुमार विश्वास ने एर बार फिर से ट्वीट किया और लिखा स्वामी जी कहते हैं करने से होता है।
इन दोनों के इन ट्वीट्स पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं। लोग जमकर इस ट्वीट्स पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अक्सर राजनीति और देश में चल रहे सभी मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त करती रहती हैं। वहीं ऋचा के काम की बात करें तो अब जल्द ऋचा फिल्म पंगा में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज होने वाली वाली है।