BB:जान के मराठी वाले बयान पर अब पिता कुमार सानू ने मांगी माफी, बेटे की परवरिश के लिए मां रीता को ठहराया जिम्मेदार

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 30, 2020 11:19 IST2020-10-30T11:19:32+5:302020-10-30T11:19:32+5:30

बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट जान कुमार सानू मराठी को लेकर दिए बयान के बाद से ही विवादों में हैं। इसी बीच चैनल ने भी इस पर माफी मांगी।

kumar-sanu-apologized-for-jaans-marathi-statement | BB:जान के मराठी वाले बयान पर अब पिता कुमार सानू ने मांगी माफी, बेटे की परवरिश के लिए मां रीता को ठहराया जिम्मेदार

BB:जान के मराठी वाले बयान पर अब पिता कुमार सानू ने मांगी माफी, बेटे की परवरिश के लिए मां रीता को ठहराया जिम्मेदार

Highlightsजान के पिता कुमार सानू ने एक वीडियो जारी कर बेटे की इस हरकत पर माफी मांगी है वीडियो के जरिए उन्होंने अपने परिवार से दूर रहने की बात भी सामने आई है।

बिग बॉस 14 के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस ने सिंगर जान कुमार सानू को फटकार लगाई है। दरअसल दो दिन पहले जान ने मराठी भाषा पर टिप्पणी की थी , जिससे मराठियों सहित मराहाष्ट्र सरकार और मनसे का भावनाएं आहत हुई थीं। हाल ही में बिग बॉस ने जान को कनफेशन रूम में बुलाया और उनके कमेंट के लिए उन्हें फटकार लगाई। बिग बॉस ने जान को कहा कि हर कोई बराबर है और किसी को भी किसी समुदाय या धर्म के खिलाफ कुछ भी कहने का कोई अधिकार नहीं है।

 जान ने मराठी समुदाय माफी मांगी और कहा कि अनजाने में उन्होंने मराठी समुदाय की भावनाओं को आहत किया है, तो वह इसके लिए माफी मांगते हैं। जान ने बिग बॉस से माफी मांगी और कहा कि वह आश्वासन देते हैं कि भविष्य में इस तरह की कोई गलती नहीं होगी।

 अब जान के पिता कुमार सानू ने एक वीडियो जारी कर बेटे की इस हरकत पर माफी मांगी है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने अपने परिवार से दूर रहने की बात भी सामने आई है।

वीडियो में कुमार ने कहा कि वे अपने परिवार से 27 साल से दूर रह रहे हैं। इस वीडियो में उन्होंने बेटों की परवरिश करने वाली उनकी मां रीता पर भी सवाल उठाए। इतना ही उन्होंने बालासाहब ठाकरे के साथ अपने व्यवहार का भी जिक्र किया। यह वीडियो टीवी9 की जर्नलिस्ट शिवांगी ठाकुर ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।

जान के इस बयान पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने अनिल देशमुख ने भी आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा - आज किसी भी इंसान पर इस बात पर रोक नहीं लगाई जा सकती कि उसे इस भाषा में जवाब देना चाहिए या प्रश्न करना चाहिए। जब बिग बॉस में एक कंटेस्टेंट ने मराठी में उत्तर देने की कोशिश की तो उसे रोकना सरासर गलत था। महाराष्ट्र पुलिस इसके ऊपर जरूरी कानूनी कार्रवाई करेगी

Web Title: kumar-sanu-apologized-for-jaans-marathi-statement

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे