राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल होना चाहते हैं KRK, ट्वीट कर मोहन भागवत से कही ये बात

By मनाली रस्तोगी | Updated: September 19, 2022 11:34 IST2022-09-19T11:33:00+5:302022-09-19T11:34:20+5:30

अभिनेता और फिल्म समीक्षक कमाल राशिद खान उर्फ ​​केआरके राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) में शामिल होना चाहते हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और आरएसएस को टैग कर एक ट्वीट भी किया।

KRK wants to join Rashtriya Swayamsevak Sangh aid this to Mohan Bhagwat by tweeting | राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल होना चाहते हैं KRK, ट्वीट कर मोहन भागवत से कही ये बात

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल होना चाहते हैं KRK, ट्वीट कर मोहन भागवत से कही ये बात

Highlightsअक्सर ही अभिनेता और फिल्म समीक्षक कमाल राशिद खान उर्फ ​​केआरके चर्चा का विषय बने रहते हैं​​केआरके ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है

मुंबई: अभिनेता और फिल्म समीक्षक कमाल राशिद खान उर्फ ​​केआरके अक्सर ही चर्चा का विषय बने रहते हैं। इस बार वो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को लेकर किए गए एक ट्वीट को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, सोमवार को केआरके ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है। इसी सिलसिले में उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और आरएसएस को टैग कर एक ट्वीट भी किया। 

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "माननीय डॉ मोहन भागवत जी, अगर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को मेरी जरूरत है तो मैं आरएसएस में शामिल होने के लिए तैयार हूं।" वहीं, केआरके के इस ट्वीट पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। बताते चलें कि इससे पहले कमाल राशिद खान ने ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म विक्रम वेधा को लेकर ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने फिल्म को रिव्यू करने की बात कही थी।

उन्होंने कहा था, "अगर बॉलीवुड के लोग मुझे फिल्म की रिलीज से पहले दोबारा जेल में नहीं डालते हैं तो मैं फिल्म विक्रम वेधा की समीक्षा जरूर करूंगा।" मालूम हो, ये पहला मौका नहीं है जब कमाल राशिद खान इस तरह से सुर्खियां बटोरते हुए नजर आए हों। इससे पहले उन्होंने अपना उपनाम (सरनेम) हटाकर अब अपनी पत्नी सरनेम इस्तेमाल करने की बात भी कही थी। 

Web Title: KRK wants to join Rashtriya Swayamsevak Sangh aid this to Mohan Bhagwat by tweeting

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे