बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का शो बिग बॉस 13 अब अपने अंतिम चरण पर है। शनिवार 15 फरवरी को शो के विजेता का नाम घोषित कर दिया जाएगा। लेकिन फाइनल से पहले सोशल मीडिया पर विनर को लेकर फैंस के बीच खूब नोक-झोंक देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर #BB13OnVoot काफी ट्रेंड कर रहा है। इस बीच बॉलीवुड प्रोड्यूसर और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट कमाल राशिद खान ने बिग बॉस के विनर की घोषणा कर दी है।
इस सीजन में कई प्रतियोगी दमदार रूप में उभर के सामने आए हैं। सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, पारस छाबड़ा शहनाज गिल और रश्मि देसाई बिग बॉस 13 के फाइनिस्ट माने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इन 5 लोगों में से ही कोई इस सीजन का विनर होगा। कमाल राशिद खान ने सोशल मीडिया पर लोगों से बिग बॉस 13 के विनर का नाम पूछा। जिसमें सबसे अधिक नाम आसिम रियाज का सामने आया।
केआरके के मुताबिक ट्विटर पर किए गए इस सर्वे में आसिम रियाज को 80 हजार से ज्यादा लोगों ने वोट किया। हालांकि, केआरके ने ट्वीट करते हुए बताया कि बिग बॉस में सब कुछ पहले से ही फिक्सड हैं और सिद्धार्थ शुक्ला का जीतना तय है। सोशल मीडिया पर केआरके इस बात से कई लोग सहमत नजर आए तो कुछ ने उनकी सर्वे को बोकस करार दे दिया।