VIDEO: कृति सेनन को आई सुशांत सिंह राजपूत की याद, 'दिल बेचारा' को लेकर शेयर किया भावुक पोस्ट

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 26, 2020 13:58 IST2020-07-26T13:58:16+5:302020-07-26T13:58:16+5:30

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) को लेकर सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है।

Kriti Sanon remembered Sushant Singh Rajput, shared emotional post about 'Dil Bechara' | VIDEO: कृति सेनन को आई सुशांत सिंह राजपूत की याद, 'दिल बेचारा' को लेकर शेयर किया भावुक पोस्ट

VIDEO: कृति सेनन को आई सुशांत सिंह राजपूत की याद, 'दिल बेचारा' को लेकर शेयर किया भावुक पोस्ट

Highlightsये फिल्म हॉलीवुड मूवी 'द फॉल्ट इन आर स्टार्स' का हिंदी रीमेक हैसंजना सांघी ने भी इस फिल्म के जरिए लीड एक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू किया

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। यही नहीं, दिवंगत अभिनेता की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' भी 24 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। फैंस को ये फिल्म काफी पसंद आई। यही नहीं, कई सेलेब्स के साथ फिल्म क्रिटिक्स भी फिल्म 'दिल बेचारा' की तारीफ करते हुए नजर आए। 

इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट 

इस बीच एक्ट्रेस कृति सेनन ने दोस्त सुशांत को याद करते हुए उनकी फिल्म के बारे में एक भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। दरअसल, कृति ने भी फिल्म 'दिल बेचारा' देखी। इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ये ठीक नहीं है! और ये कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इसने मेरा दिल फिर से तोड़ दिया है। मैनी के किरदार में की लम्हों में मैंने तुम्हें फिर से जीता-जागता देखा है।'

सुशांत की खामोशी को बताया मैजिकल

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

कृति ने आगे लिखा, 'मैं जानती थी कि कहां पर इस किरदार में तुमने खुद को रखा है और हमेशा की तरह तुम्हारी खामोशी सबसे मैजिकल थी। वो लम्हे जहां तुमने कुछ नहीं कहा लेकिन बहुत कुछ कह दिया। मुकेश छाबड़ा मैं जानती हूं कि जितना हम सोच सकते हैं, ये फिल्म आपके लिए उससे कहीं ज्यादा मायने रखती है। आपने हमें पहली बार में ही बेहद इमोशनल कर दिया। संजना सांघी तुम्हारा सफर खूबसूरत हो।'

दिल बेचारा को IMDb पर मिली अच्छी रेटिंग

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी (Sanjana Sanghi) स्टारर फिल्म 'दिल बेचारा' की IMDb रेटिंग भी काफी अच्छी है। फिल्म को 10 में से 9।8 रेटिंग मिली है, जोकि बेहतरीन है। ऐसे में ये अब तक की टॉप रेटिंग है। फिल्म के जरिए कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) ने बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू किया है। 

हॉलीवुड मूवी का हिंदी रीमेक

ये फिल्म हॉलीवुड मूवी 'द फॉल्ट इन आर स्टार्स' का हिंदी रीमेक है। वहीं, संजना सांघी ने भी इस फिल्म के जरिए लीड एक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू किया। इस फिल्म की कहानी किजी और मैनी के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में किजी का किरदार संजना निभा रही हैं, जबकि सुशांत मैनी की भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म का म्यूजिक और डायरेक्शन बेहतरीन है। 

Web Title: Kriti Sanon remembered Sushant Singh Rajput, shared emotional post about 'Dil Bechara'

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे