कॉफी विद करण सीजन 6 में एक के बाद एक गेस्ट अपने निजी जीवन के पत्ते खोल चुके हैं। जिसने भी गेस्ट इस चैट शो में अब तक आए हैं उन सभी ने करण से सवालों का बेवाक तरीके से जवाब देते हुए अहम खुलासे किए हैं। ऐसे में रविवार को पहली बार बाहुबली की तिकड़ी- प्रभास, एस.एस.राजामौली और राणा दग्गुबती इस बार शो में बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे थे।
करण जौहर के इस शो में प्रभास ने लव लाइफ से लेकर कई सवालों के बेबाकी से जवाब दिया। करण ने रैपिड फायर राउंड में प्रभास से पूछा कि वह सेक्स और खाने में किसको चुनेंगे तो इस पर प्रभास ने कहा कि मैं खाना ज्यादा पसंद करूंगा। वहीं, शो में राजामौली ने बताया प्रभास का हैदराबाद में एक फार्महाउस है। इस फार्महाउस में खाने के कई डिशेज हैं।
खुद राजामौली ने भी कहा कि प्रभास खाना खाने के बहुत शौकीन हैं। इसका एक वाक्या बताते हुए उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले प्रभास ने फार्महाउस में एक पार्टी रखी थी, जहां उन्होंने खाने का खान इंतजाम किया था। आखिर में प्रभास ने कुछ ऐसी चीज की डिमांड की जो मेन्यू में नहीं थी। आखिर में रात साढ़े तीन बजे प्रभास की बहन ने जागकर वह डिश बनाई थी। इससे पता चलता है कि वह खाने के कितने शौकीन हैं।
इतना ही नहीं शो के दौरान पहली बार प्रभास ने करण के सवालों का जवाब देते हुए अनुष्का शेट्टी से अफेयर की खबरों तो गलत बताया। प्रभास ने कहा कि स्वीटी (अनुष्का शेट्टी) मेरी केवल अच्छी दोस्त है। हम पिछले आठ साल से अच्छे दोस्त हैं। प्रभास ने बताया कि उसने मेरी पत्नी, गर्लफ्रेंड और मां तक का रोल किया है। इसके बाद अफेयर का सवाल ही नहीं उठता है। प्रभास ने कहा कि अनुष्का शेट्टी के साथ वह बार-बार काम करना चाहते हैं। हालांकि, इसका उनके अफेयर की खबर से कोई लेना-देना नहीं है।
वहींस राणा से करण ने पूछा कि अगर उन्हें मौका मिले प्रभास की शादी कराने का तो वह किसी एक्ट्रेस से शादी कराएंगे। तो उन्होने कैटरीना कैफ का नाम लिया था। साथ ही राणा से उनकी एक्स गर्लफ्रेंड त्रिशा के बारे में भी पूछा। राणा ने कहा कि हां मैं डेट कर रहा था। लेकिन, ये बाद में खत्म हो गया।