एक तरफ जहां पूरा देश नागरिकता कानून को लेकर चल रहे हिंसक प्रदर्शन की आग में जल रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के जामिला मिलिया में इसको लेकर जमकर प्रदर्शन किया जा रहा है। इस प्रदर्शन के बाद बॉलीवुड सेलेब्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। बॉलीवुड स्टार्स इस छात्रों के समर्थन में उतर आए हैं।
वहीं साउथ सुपरस्टार रजनीकांत से भी इस मुद्दे पर उनकी राय पूछी गई है। हाल ही में रजनीकांत दरबार के ईवेंट में पहुंचे थे जहां उन्होंने इस मु्द्दे पर अपनी राय व्यक्त की है।
इस मौके पर एक पत्रकार ने रजनीकांत से नागरिकता संशोधन कानून और जामिया मिल्लिया इस्लामिया प्रोटेस्ट को लेकर भी सवाल किया, जिसपर रजनीकांत ने बयान देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, 'यह एक फिल्म से जुड़ा कार्यक्रम है और मैं यहां इस बारे में बात नहीं करना चाहता हूं।
नागरिकता संशोधन अधिनयम को लेकर देश के अलग अलग हिस्सों में प्रदर्शन किया जा रहा है।दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिला यूनिवर्सिटी में भी छात्र इस बिल के खिलाफ हैं।दिल्ली के जामिया नगर में रविवार को प्रदर्शनकारियों ने बसों में आग लगा दी । जिसके बाद पुलिस ने जामिया मिस्सिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में घुसकर छात्रों और शिक्षकों के साथ जमकर मारपीट की और गिरफ्तार किया