बिग बॉस 13 काफी चर्चित सीजन रहा था। इस सीजन में फैंस को प्यार, झगड़े हर एक तड़का देखने को मिला था। इसी सीजन में हिमांशी खुराना को भी फैंस ने देखा था। ऐसे तो घर के अंदर हिमांशी कुछ खास करती नजर नहीं आईं थीं , लेकिन इसी सीजन क प्रतियोगी आसिम रियाज के साथ रिलेशन से वह खूब सुर्खियों में रहीं। हिमांशी और आसिम की जोड़ी को फैंस काफी पसंद भी करते हैं।
शो के दौरान ही आसिम का दिल हिमांशी पर आ गया था। उस वक्त पंजाब की नामी सिंगर और मशहूर मॉडल हिमांशी खुराना पहले से ही इंगेज्ड थी और वो असीम रियाज के ख्वाबों को पर नहीं लगा पाई थी। लेकिन घर से एग्जिट के बाद हिमांशी खुराना मुहर लगाई कि उनका ब्रेकअप हो गया है और शो में वापस जाकर आसिम के प्यार को स्वीकार किया था।
इसके बाद से ही दोनों पर हर किसी की निगाह है।हाल ही में 'पंजाब की ऐश्वर्या राय' कही जाने वाली हिमांशी ने अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। हिमांशी ने अब इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिससे यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या लॉकडाउन में उन्होंने शादी कर ली?
सगाई की उड़ी थी खबर
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब हिमांशी ने इस तरह से अपनी डायमंड रिंग को फ्लॉन्ट किया हो। वह इससे पहले भी अपनी रिंग को फ्लॉन्ट कर चुकी हैं। अब देखना होगा कि इस बार इस अंगूठी के बीचे का कारण क्या है।