भोजपुरी अभिनेता खेसारीलाल ने सरेआम किया अभिनेत्री को प्रपोज, तो ऐसी हो गई एक्ट्रेस की हालत

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 23, 2018 13:29 IST2018-05-23T13:29:31+5:302018-05-23T13:29:31+5:30

भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव और अभिनेत्री आयुषी तिवारी की फिल्म ‘दुल्हिन गंगा पार के’ जल्द पर्दे पर आने वाली है। ऐसे में आयूषी फिल्म के प्रमोशन में इन दिनों जमकर बिजी हैं।

khesari lal yadav propose actress ayushi tiwari got her nervous | भोजपुरी अभिनेता खेसारीलाल ने सरेआम किया अभिनेत्री को प्रपोज, तो ऐसी हो गई एक्ट्रेस की हालत

भोजपुरी अभिनेता खेसारीलाल ने सरेआम किया अभिनेत्री को प्रपोज, तो ऐसी हो गई एक्ट्रेस की हालत

मुंबई,23 मई: भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव और अभिनेत्री आयुषी तिवारी की फिल्म ‘दुल्हिन गंगा पार के’ जल्द पर्दे पर आने वाली है। ऐसे में आयूषी फिल्म के प्रमोशन में इन दिनों जमकर बिजी हैं।  वहीं, प्रमोशन के दौरान उन्होंने फिल्म से जुड़ा एक खास किस्सा फैंस के लिए शेयर किया है।

 भोजपुरी 'सनी लियोनी' के इस Video ने मचाया धमाल, सोशल मीडिया पर छाया गाना

उन्होंने बताया कि फिल्म में एक सीन था जिसमें खेसारीलाल द्वारा उन्‍हें प्रपोज किए जाने का, फिल्‍म के एक सीन में खेसारीलाल यादव उनको प्रपोज करते हैं, यह सीन उनके लिए बेहद मुश्किल था और वे इसके लिए असहज भी हो गई थी।

उनकी इस हालत को देखकर खुद खेसारीलाल यादव और फिल्‍म के निर्देशक असलम शेख ने उनकी मदद की, तब जाकर वे इस सीन को सही से पूरा कर पाईं। आयूषी ने बताया कि इस सीन के लिए खुद खेसारीलाल भी नर्वस हो गए थे। लेकिन निर्देशक की मदद से उन्होंने इस सीनन को कर पाया था।

आयुषी खेसारीलाल यादव की तारीफ करना भी नहीं भूलती हैं और कहती हैं कि वे काफी डायनमिक एक्‍टर हैं। आयुषी की मानें तो ‘दुल्हिन गंगा पार के’ के सेट पर उन्‍होंने जमकर मस्‍ती की।

हॉट अदाओं से भोजपुरी स्टार मोनालिसा ने लगाई आग, देखें वायरल वीडियो

ब्रांड बिल्ला प्रोडक्शन और खेसारी एंटरटेन्मेंट प्रजेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्‍म ‘दुल्हिन गंगा पार के’ के निर्माता सह लेखक डॉ अरविंद आनंद और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। संगीतकार मधुकर आनंद हैं और गीत आज़ाद सिंह, पवन पांडेय और प्यारे लाल यादव ने लिखा है।
 

Web Title: khesari lal yadav propose actress ayushi tiwari got her nervous

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे