Khatron Ke Khiladi 10: डायरेक्टर रोहित शेट्टी शनिवार 22 फरवरी से खतरों के खिलाड़ी का नया सीजन लेकर आ रहे हैं। यह इस शो का 10 वां सीजन होगा। हर बार की तरह इस बार भी टीवी के डेयरिंग सेलेब्स इस शो में भाग लेंगे। शो के शुरू होने से पहले हम आपको इस शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट के बारे में बताने जा रहे हैं। भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस रानी चटर्जी इस शो में स्टंट करती नजर आएंगी।
कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला यह शो रात 9 बजे से ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। इस बार बुल्गारिया के खूबसूरत लोकेशंस में शो को शूट किया गया है। स्टंट्स के अलावा इस बार कुछ नई चीजों को भी शो से जोड़ा गया है। जिनमें चल रही ट्रेन के ऊपर से बाइक लेकर चलना। जंगली जानवरों और कीड़े-मकौड़ों के बीच जाकर अलग-अलग तरह का टास्क कंप्लीट करना होगा।
आरजे मलिष्का, अदा खान, शिविन नारंग, धर्मेश येलांदे, बलराज स्याल, तेजस्वी प्रकाश, अमृता खानविलकर , करिश्मा तन्ना, रानी चटर्जी और करण पटेल इस शो का हिस्सा होंगे। इन सभी कंटेस्टेंट के बीच एक दूसरे से आगे निकले की होड़ लगी रहेगी।
वहीं स्पेशल गेस्ट के तौर पर भी कुछ कलाकार शो का हिस्सा होंगे। भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, बीर मायरा, अभिषेक वर्मा, स्मृति कालरा और सलमान यूसुफ खान शो में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने का काम करेंगे।